Saturday, May 17, 2025

CORONA:देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले , जानिए किन राज्यों में मिले अधिक केस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News CORONA : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना मामलों में तेजी से बड़ी संख्या में वृद्धि हो रहा है। आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की उम्मीद है। अगर पिछले एक सप्ताह की बात करें तो दिल्ली कोरोना के मामलों को लेकर सबसे आगे रहा है। रविवार (16 अप्रैल) के मामले जोड़ते हुए पिछले एक सप्ताह में यहां कोविड के सबसे ज्यादा 8599 मामले रिकॉर्ड हुए। आइए आपको बताते हैं बाकी राज्यों में इस समय क्या हालात हैं।

कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े की बात की जाए तो पिछले एक सप्ताह में कोविड से जान गंवाने वालों की संख्यां 24 पहुंच गई है। हरियाणा ने 9 से लेकर 15 अप्रैल के दौरान 4554 नए मामले दर्ज किए, जोकि देश में चौथा सबसे अधिक मामले हैं और उत्तर प्रदेश 3332 मामलों के साथ पांचवें नंबर पर रहा।

केरल और महाराष्ट्र की क्या है स्थिति

राजस्थान में कोरोना के मामलों में चार गुना वृद्धि के साथ, वायरस से 14लोगों की मौत के मामले दर्ज हुए है। केरल कोविड के मामलों में सबसे आगे चल रहा है। 9 से 15 अप्रैल तक राज्य 18623 नए केस देखने को मिले। महाराष्ट्र में भी इस महामारी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। 7664 मामलों के साथ प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा।

इन राज्यों में दो हजार से ज्यादा केस

पिछले सात दिनों में 2000 से ज्यादा नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में तमिलनाडु (3052 केस), कर्नाटक (2253 केस), गुजरात (2341 केस), हिमाचल प्रदेश (2163 केस) और राजस्थान (2016 केस) हैं। इस बीच, पिछले सात दिनों में 2000 से अधिक नए मामलों की रिपोर्ट करने वाले राज्यों की संख्या पिछले सप्ताह में चार से बढ़कर 10 हो गई है। कुल मिलाकर भारत ने 9-15 अप्रैल में 61500 से ज्यादा नए मामलों की सूचना दी है, जो पिछले सात दिनों (34011 मामलों) से 81 प्रतिशत अधिक हैं। इन सात दिनों में मौतों की संख्या 113 मौतों के साथ 100 के आंकड़े को पार कर गई है।

CORONA:देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले , जानिए किन राज्यों में मिले अधिक केस CORONA:देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले , जानिए किन राज्यों में मिले अधिक केस CORONA:देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले , जानिए किन राज्यों में मिले अधिक केस

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

hi हिन्दी
error: Content is protected !!