Khabarwala 24 News Hapur: कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बिहार के छपरा जिले के रहने वाले एक पदयात्री अपूर्व भूषण का ततारपुर बाईपास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वागत के दौरान जब उनसे पदयात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को उन्होंने छपरा जिले से पदयात्रा की शुरुआत की थी। करीब 1 हजार से ज्यादा किलोमीटर की वह तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा कर चुके हैं। उन्होंने बताया हैं कि यात्रा का समापन दिल्ली AICC कार्यालय हमारे जननायक राहुल गांधी जी से मुलाकात के बाद होगा।
भारत को जोड़ने के लिए यात्रा (Congress News)
पदयात्री अपूर्व भूषण ने बताया कि ये यात्रा भारत को जोड़ने के लिए यात्रा हैं, भाई को भाई से जोड़ने की यात्रा हैं। उन्होंने कहा हैं कि जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की पदयात्रा की थी। वैसे ही वे भी देश को जोड़ने और देश में अमन, चैन और सुख शांति के लिए बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे हैं।
आपसी सौहार्द का परिचय देना आवश्यक(Congress News)
पीसीसी सदस्य/एससी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने बताया कि अपूर्व भूषण जिस नेक इरादे से देश को जोड़ने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं। उनकी वह पहल देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज जिस तरह देश में लोगों को लड़ाने का काम ये भाजपा सरकार कर रही हैं। उस नफरत को मिटाने के लिए देश में आपसी सौहार्द का परिचय देना बेहद आवश्यक हैं। जिसके लिए यह पदयात्रा निकाली जा रही हैं।
यह रहे मौजूद
स्वागत करने वालो में वाई के शर्मा, वीसी शर्मा, गौरव गर्ग, तारेश्वर् त्यागी, आकाश त्यागी, जस्सा सिंह, राजेंद्र कुमार, ललित जाटव आदि लोग मौजूद रहे।