Khabarwala 24 News New Delhi: Champions Trophy चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे सेमीफाइल की रेस भी काफी रोमांचक होती जा रही है। अभी तक सेमीफाइनल में सिर्फ ग्रुप-ए की टीमें ही अपनी जगह बना पाई है। ग्रुप-बी की टीमों का अभी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना बाकी है। फिलहाल ग्रुप-बी में सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। फिलहाल ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है, लेकिन अभी भी साउथ अफ्रीका पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इस टीम से है साउथ अफ्रीका को खतरा (Champions Trophy)
चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के अभी तक 2 मैच हो चुके हैं। जिसमें से टीम ने एक में जीत हासिल की थी, जबकि दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। मंगलवार को साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना था, लेकिन बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया था जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया था। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 3-3 अंक है। अब साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना अगला मैच जीतना होगा।
1 मार्च को खेला जाएगा मैच (Champions Trophy)
साउथ अफ्रीका का अगला मैच इंग्लैंड के साथ होना है। ये अहम मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका के 5 अंक हो जाएंगे, जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी है। इसके अलावा अगर इंग्लैंड इस मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे। ऐसे में ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम होने वाला है। साउथ अफ्रीका ने पहले ही मैच में अफगानिस्तान को हराया था।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आज होगा मुकाबला (Champions Trophy)
वहीं, आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच भी आज अहम मुकाबला होने वाला है इस मैच को जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे।