Thursday, May 1, 2025

Celebrity MasterChef के विनर बने गौरव खन्ना, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपये

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Celebrity MasterChef Winner सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का टाइटल विक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को हराकर ‘अनुपमा’ एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, जब गौरव ने इस शो में एंट्री की थी, तब उन्हें खाना बनाना बिलकुल भी नहीं आता था लेकिन आज अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने ये शो जीत लिया है। विनर के नाम का ऐलान होने के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जज रणवीर बरार, विकास खन्ना, संजीव कपूर और फराह खान की तरफ से गौरव को चमचमाती ट्रॉफी, गोल्डन एप्रन और 20 लाख का चेक दिया गया।

4 माह में’ सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने बनाया अच्छा ‘शेफ’ (Celebrity MasterChef Winner)

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने महज 4 महीने में गौरव को एक्टर से अच्छा ‘शेफ’ बना दिया है। वैसे तो इस शो के साथ गौरव की शुरुआत खास अच्छी नहीं थी। जजों ने उनकी पहली डिश को चखने से ही मना कर दिया था लेकिन गौरव ने हार नहीं मानी। ग्रैंड फिनाले में उनका मुकाबला तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली से था,

जिन्होंने शुरुआत से ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के जजों को प्रभावित कर दिया था। निक्की को तो फराह खान ने ‘ठेचा क्वीन’ का टाइटल भी दिया था लेकिन आखिरी राउंड में गौरव खन्ना बाजी मार गए और उन्होंने इन दोनों को पीछे छोड़कर ‘मास्टरशेफ’ की ट्रॉफी नाम की।

हुसैन ने दिया सपोर्ट, निक्की तंबोली से लिया था पंगा (Celebrity MasterChef Winner)

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के अंतिम मुकाबले में फाइनलिस्ट के फैमिली मेंबर को आमंत्रित किया गया था. लेकिन गौरव खन्ना की तरफ से दोस्त हुसैन कुवाजेरवाला इस शो में शामिल हुए थे। आखिरी कुकिंग चैलेंज में गौरव ने एक साउथ की डिश जजों के सामने पेश की। इसी डिश ने उन्हें इस शो का विनर बना दिया।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना ने कई दोस्त बनाए। इस शो के दौरान फैसल शेख, राजीव अदातिया, दीपिका कक्कड़ जैसे कई सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ उनकी दोस्ती हुई लेकिन निक्की तंबोली से उनकी कभी नहीं बन पाई। दोनों अक्सर झगड़ा करते नजर आते थे। निक्की ने गौरव की वजह से शूटिंग भी रोक दी थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!