Khabarwala 24 News New Delhi : ceiling fan अभी मार्च का पहला सप्ताह शुरू हुआ है और कई शहरों में तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं सूरज की बढ़ी हुई तपिश ने गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया है। हल्की ठंड और हल्की गर्मी वाले इस मौसम में लोग सीलिंग फैन चलाना शुरू कर देते हैं। अगर आपके घर का सीलिंग फैन खराब हो गया है और आप नया फैन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बेस्ट टाइम है। दरअसल सीजन की शुरुआत में सीलिंग फैन बनाने वाली कंपनी अपने फैन पर अट्रैक्टिव ऑफर दे रही हैं।
बेहतर ऑप्शन लाए हैं (ceiling fan)
आपको बता दें अभी सीजन की शुरुआत है। इस वजह से सीलिंग फैन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर एक बार ठीक से गर्मी पड़ना शुरू हो गई तो सीलिंग फैन पर मिलने वाला डिस्काउंट भी खत्म हो जाएगा इसलिए यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन सीलिंग फैन के ऑप्शन लेकर आए हैं।
Bajaj Frore 1200 mm (ceiling fan)
बजाज का ये सीलिंग फैन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 3005 रुपए में लिस्ट है। जिस पर फिलहाल 54 फीसदी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप इस गर्मी में बेहतर हवा देने वाला पंखा खरीदना चाहते हैं तो इसे केवल 1379 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फैन पर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलेगी।
Orient Electric Apex-FX Ceiling Fan
ओरिएंट फैन के सेगमेंट में एक विश्वसनीय ब्रांड है। ओरिएंट का ये फैन अमेजन पर 2800 रुपए में लिस्ट है, जिसे फिलहाल आप 48 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 1449 रुपए में खरीद सकते हैं। ओरिएंट की ओर से इस फैन पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है।
Havells 1200mm (ceiling fan)
हैवल्स सीलिंग फैन सेगमेंट में एक उभरता हुआ ब्रांड है। हैवल्स का ये सीलिंग फैन अमेजन पर 3675 रुपए में लिस्ट है. जिसे आप 37 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 2298 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से इस फैन पर कोई वारंटी तो नहीं दी जा रही है, लेकिन कई दूसरे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Havells 1200mm को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।