खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन कोई बड़ा पेपर नहीं था। 10वीं के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग औैर 12वीं के परीक्षार्थियों ने उद्यमशीलता की परीक्षा दी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या और सीबीएसई की नोडल अधिकारी मीना आनंद ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार से परीक्षा शुरू हो गई हैं। सुबह की पाली में आयोजित परीक्षा में 10वीं के छात्रों की पेटिंग की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 30 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिसमें से 26 परीक्षार्थी ही मौजूद रहे। कुल चार परीक्षार्थियों ने पेपर को छोड़ दिया।
इसके अलावा 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए उद्यमशीलता की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए जिले में 66 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षार्थी मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिला। जबकि परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए सचल दस्ता भी सक्रिय रहा।