खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर : कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के निकट ट्रक और कार की टक्कर हाे गई। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पंजाब के पटियाला स्थित थाना सिनोर के पठान वाला मोहल्ला में रहने वाले जोंगेद्र सिंह अपनी कार में स्वजन राजकोर, जरनैल सिंह के साथ बिलासपुर में आयोजित सत्संग में शामिल होकर घर लौट रहे थे। उनके साथ में अन्य स्वजन की भी करीब 10 गाड़ियां चल रही थीं। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव अठसैनी के निकट दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पहुंचे तो कोहरा अधिक होने के कारण आगे चल रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर होने पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्स केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सक ने जोंगेद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि, शेष घायलों को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।