Upcoming IPOs: इस सप्ताह खुल रहे हैं इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज समेत 8 आईपीओ, 8 नए शेयरों की भी होगी लिस्टिंग

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Upcoming IPOs घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ की गहमागहमी इस सप्ताह भी बरकरार रहने वाली है। 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान बाजार में 8 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. उनमें से दो आईपीओ मेनबोर्ड पर भी खुलेंगे, जिनमें इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज शामिल हैं। उनके अलावा एसएमई सेगमेंट में 6 आईपीओ लॉन्च होंगे।

बाजार पर होगी इन शेयरों की लिस्टिंग (Upcoming IPOs)

इससे पहले बीते सप्ताह के दौरान शेयर बाजार पर 7 कंपनियों के आईपीओ खुले थे, जबकि 5 नए शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। पिछले सप्ताह के दौरान भी मेनबोर्ड पर दो आईपीओ आए थे। वे दोनों आईपीओ इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (1186 करोड़ रुपये) का और ओरिएंट टेक (215 करोड़ रुपये) के थे। बाकी के 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट में आए थे। ये सारे शेयर इस सप्ताह के दौरान बाजार पर लिस्ट होंगे।

28 सौ करोड़ से ज्यादा प्रीमियर एनर्जीज जुटाएगी (Upcoming IPOs)

सोलर सेल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 27 अगस्त को ओपन होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये का है। इस आईपीओ का टोटल साइज 2830 करोड़ रुपये का है, जिसमें 1291 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि ऑफर फोर सेल में 3.42 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे?

इकोज मोबिलिटी आईपीओ 600 करोड़ रुपये का (Upcoming IPOs)

मेन बोर्ड पर दूसरा आईपीओ इकोज मोबिलिटी एंड हॉस्पिटलिटी का होगा, जो 28 अगस्त को लॉन्च होगा। इस आईपीओ को 30 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। यह आईपीओ 601.20 करोड़ रुपये का होगा। आईपीओ के लिए 318 रुपये से 334 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसके हर लॉट में 44 शेयर शामिल होंगे।

एसएमई सेगमेंट में ये आईपीओ खुलने वाले हैं (Upcoming IPOs)

एसएमई सेगमेंट में सबसे पहले 26 अगस्त को इंडियन फॉस्फेट का आईपीओ खुलेगा, जिसका साइज 673.36 करोड़ रुपये का होगा। उसके बाद 27 अगस्त को 18.08 करोड़ रुपये का वीडील सिस्टम आईपीओ खुल रहा है। 27 अगस्त को ही जे बी लेमिनेशंस और पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ भी खुलेंगे, जिनका साइज क्रमश: 88.96 करोड़ रुपये और 33.84 करोड़ रुपये होगा। 28 अगस्त को एरॉन कम्पोजिट का 56.10 करोड़ रुपये का और 30 अगस्त को अर्चित नुवूड इंडस्ट्रीज का 168.48 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Khabarwala 24 News की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-