Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1,065 अंक टूटकर 82,180.47 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 353 अंक गिरकर 25,232.50 पर आ गया। इस तेज गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में रहे, जिसमें रियल्टी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ।
बाजार में आई भारी गिरावट
सेंसेक्स इंट्राडे में 1,200 अंक तक गिरा, जबकि निफ्टी 400 अंक नीचे आया। बंद होने पर सेंसेक्स 1.28 प्रतिशत और निफ्टी 1.38 प्रतिशत कमजोर रहा। बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार के 465.68 लाख करोड़ रुपये से घटकर 455.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यानी एक दिन में 10.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान।
किन शेयरों पर सबसे ज्यादा असर
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में सिर्फ एचडीएफसी बैंक हरे निशान में रहा, बाकी 29 गिरावट पर बंद हुए। जोमैटो के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटे। बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंडिगो, रिलायंस और टीसीएस जैसे बड़े शेयर भी धराशाही हुए। आईटी सेक्टर में खासकर बिकवाली तेज रही, विप्रो 3 प्रतिशत और एलटीआई माइंडट्री 6 प्रतिशत तक गिरे।
सभी सेक्टर लाल निशान में
एनएसई पर सभी सेक्टर नेगेटिव रहे। रियल्टी सेक्टर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। ऑटो सेक्टर 2.50 प्रतिशत, फाइनेंशियल सेक्टर 1.4 प्रतिशत और अन्य सेक्टर भी 1 प्रतिशत के आसपास कमजोर हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
गिरावट के मुख्य कारण
- ग्लोबल सेंटिमेंट पर असर पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण के लिए आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ की धमकी दी, जिससे ट्रेड वॉर का डर बढ़ गया। फ्रांस ने भी जवाबी 200 प्रतिशत टैरिफ की बात कही। इससे वैश्विक बाजार प्रभावित हुए।
- देश में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार बिकवाली कर रहे हैं। सोमवार को एफआईआई ने 3,263 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, और यह सिलसिला 10वें सत्र तक जारी रहा।
- आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से भी बाजार पर दबाव बढ़ा। साथ ही, निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर मुड़ रहे हैं। सोना पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया, और चांदी ने भी रिकॉर्ड ऊंचाई छुई।
यह गिरावट बाजार की मौजूदा कमजोरी को दर्शाती है, जहां वैश्विक अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली प्रमुख कारक बने हुए हैं। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।


