Khabarwala 24 News New Delhi: Share Market News शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शानदार शुरुआत की है। मार्केट उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 130 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुका है। पिछले सप्ताह भी बाजार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा था।
बैंकिंग स्टॉक्स उछले (Share Market News)
बैंक निफ्टी सहित अधिकांश इंडेक्स आज तेजी से कारोबार कर रहे है। खबर लिखे जाने तक बैंक निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक की छलांग के साथ 51186.35 के लेवल से आगे निकल गया था। SBI, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक, एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल दिखाई दे रहा है। इसी तरह, जिस बैंक को सरकार निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, उस ढ्ढष्ठक्चढ्ढ बैंक के शेयरों में भी मजबूती है। हालांकि, इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट है।
ये इंडेक्स भी मजबूत (Share Market News)
निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। BSE की बात करें, तो सबसे ज्यादा उछाल पावर ग्रिड के शेयर में दिखाई दे रहा है। वहीं, गिरावट के मामले में टाइटन फिलहाल सबसे आगे है। इसके बाद Zomato, इंफोसिस और महिंद्रा का नंबर है। ऑटो सेक्टर में Maruti Suzuki का शेयर मजबूती हासिल करने में कामयाब रहा है। Hyundai Motor India का शेयर भी ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार कर रहा है।















