New Labour Codes 2025: भारत सरकार ने 4 नए लेबर कोड को पूरी तरह नोटिफाई कर दिया है। अब पुराने 29 कानूनों की जगह सिर्फ 4 नए कानून लागू होंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा नौकरीपेशा लोगों, गिग वर्कर्स, डिलीवरी बॉयज और महिलाओं को होने वाला है। टेक होम सैलरी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी काफी मजबूत हो जाएगी। आइए आसान भाषा में समझते हैं नए लेबर कोड के 5 सबसे बड़े फायदे।
1. गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉयज को पहली बार कानूनी मान्यता
अब स्विगी-जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर, उबर-ओला के ड्राइवर और फ्रीलांसर को भी असली कर्मचारी माना जाएगा। इनको PF, पेंशन, बीमा और हेल्थ कवर मिलेगा। लाखों युवाओं की सोशल सिक्योरिटी अब पक्की हो गई है।
2. हर कर्मचारी को जॉइनिंग लेटर और समय पर सैलरी पक्की
चाहे छोटी कंपनी हो या बड़ी, हर कर्मचारी को लिखित में ऑफर लेटर और अपॉइंटमेंट लेटर देना जरूरी है। न्यूनतम वेतन और हर महीने की सैलरी समय पर देनी होगी। देरी हुई तो पेनाल्टी लगेगी। अब कोई मालिक मनमानी नहीं कर सकेगा।
3. फ्री सालाना हेल्थ चेकअप और बेहतर मेडिकल सुविधा
नए नियम में ESIC कवरेज को बहुत बढ़ा दिया गया है। अब हर कर्मचारी को हर साल फ्री हेल्थ चेकअप मिलेगा। बीमारी हुई तो अच्छे अस्पताल में इलाज मुफ्त या बहुत कम खर्च में हो जाएगा। खासकर डिलीवरी करने वाले भाइयों के लिए ये बहुत बड़ी राहत है।
4. महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की छूट, लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ
अब महिलाएं रात में भी काम कर सकती हैं, बशर्ते कंपनी पूरी सुरक्षा दे और उनकी लिखित सहमति हो। क्विक कॉमर्स, वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स में महिलाओं के लिए हजारों नई नौकरियां खुलेंगी।
5. रिटायरमेंट पर बड़ी राहत – PF और ग्रेच्युटी में भारी बढ़ोतरी
सैलरी स्ट्रक्चर बदलेगा। बेसिक सैलरी 50% से ज्यादा रखनी होगी। इससे PF, ग्रेच्युटी और पेंशन में सीधा इजाफा होगा। टेक होम सैलरी थोड़ी कम लग सकती है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद हर महीने मोटी पेंशन आएगी।
गिग वर्कर्स के लिए खास वेलफेयर फंड
स्विगी, जोमैटो, उबर जैसी कंपनियां अपना 1-2% टर्नओवर एक खास फंड में देंगी। इस पैसे से गिग वर्कर्स को बीमा, पेंशन और इमरजेंसी मदद मिलेगी। जिप्पी के सीईओ माधव कस्तूरिया कहते हैं – “ये फंड लाखों डिलीवरी पार्टनर्स की जिंदगी बदल देगा।”
कब से लागू होंगे ये नियम?
केंद्र सरकार ने चारों कोड को नोटिफाई कर दिया है। ज्यादातर राज्य जल्द ही नियम लागू करने वाले हैं। कुछ राज्य पहले से ही लागू कर चुके हैं।
संक्षेप में कहें तो नए लेबर कोड से नौकरी करने वालों की आज की थोड़ी सैलरी कम हो सकती है, लेकिन कल की जिंदगी बहुत मजबूत और सुरक्षित हो जाएगी। खासकर गिग वर्कर्स और महिलाओं के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















