CLOSE AD

McDonald’s ने मुंबई में खोला ‘ड्राइव थ्रू रेस्टोरेंट’, देश के पहले ऐसे वेन्यू में हैं खास इंतजाम

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

McDonald’s drive-thru outlet Mumbai Khabarwala 24 News: फूड सप्लाई चेन आउटलेट मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) ने मुंबई (Mumbai) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर बृहस्पतिवार को एक नया आउटलेट खोला। कंपनी का दावा है किहवाई अड्डे पर यह देश का पहला ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ (drive-thru outlet) हैं।

गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं 24 घंटे खुले रहने वाला पहला रेस्तरां

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस फूड आउटलेट में ‘ड्राइव थ्रू रेस्तरां’ (drive-thru outlet) में एक खिड़की के माध्यम से सेवाएं दी जाती हैं। लोगों को सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरने की जरूरत नहीं होती। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, मैकडॉनल्ड्स इंडिया (McDonald’s India) (पश्चिम व दक्षिण) द्वारा खोला गया आउटलेट शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। यह 24 घंटे खुले रहने वाला मैकडॉनल्ड्स का शहर में पहला रेस्तरां होगा।

McDonald’s drive-thru outlet की खासियत

हवाई अड्डे पर स्थित यह रेस्तरां 3,000 वर्गफुट में फैला है। इसमें एक मैककैफे, एक भोजनालय क्षेत्र और एक टेकअवे काउंटर है। जहां से वे बिना वाहन से उतरे अपना आर्डर दे सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों बयान के अनुसार, लोगों के लिए आउटलेट के पास एक अलग मार्ग (ड्राइव-थ्रू लेन) बनाया गया है जहां से वे बिना वाहन से उतरे अपना आर्डर दे सकते हैं। इसके साथ ही अब यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर मैकडॉनल्ड्स की तीन दुकानें हो गई हैं।

मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के देशभर में सैकड़ों आउटलेट्स हैं जहां से फूड लवर्स अपनी फेवरेट डिश का ऑर्डर करके उसके स्वाद का लुत्फ उठाते हैं ग्लोबल लेवल की बात करें तो कहा जाता है कि इस कंपनी को दुनिया में फिलहाल सबसे बड़ी फूड सप्लाई चेन का तमगा हासिल है एक अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में इसके करीब 40000 आउटलेट मौजूद हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News