खबरवाला 24 न्यूज, गढ़मुक्तेश्वर: सिंभावली और गढ़ क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कराने की मांग को गई है।
भाजपा नेता देवेंद्र पधान के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि सीएम योगी आदित्यानाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे गढ़ विधानसभा के कई गांवों से होकर निकल रहा है। वहीं हाईवे की दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करना भी तय हुआ था। पिछले दिनों हापुड़ में हुई समिट में 27 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे। , लेकिन अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने की सहमति नहीं हुई है। जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। इसलिए गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे गांवों समेत आसपास के स्थानों में औद्योगिक इकाईयां स्थापित होनी चाहिएं। जिससे विधानसभा के लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे, साथ ही गंगानगरी के विकास को भी पंख लगेंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर ग्राम प्रधान मधूबाला, प्रियंका, अमरपाल, जयवीर सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र त्यागी, सुधीर त्यागी, पवन त्यागी, श्रद्धानंद, हरीश त्यागी, गौरव त्यागी, रामानंद आदि मौजूद रहे।