Khabarwala 24 News Bulandshahr: Bulandshahr News उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पुलिस और 15 हज़ार रुपए का दिल्ली का इनामी शूटर साजिद के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से इनामी शूटर साजिद घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया।
क्या है पूरा मामला (Bulandshahr News)
बुलंदशहर जनपद की सिकंदराबाद सर्किल की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनील शाही और स्वाट टीम प्रभारी राहुल चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कावरा रोड नार्मल स्कूल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन की चैकिंग शुरू कर दी, तभी एक बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को आते दुए दिखाई दिए। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भाग लगें।

मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश (Bulandshahr News)
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश की पहचान खजूरी खास थाना खजूरी खास दिल्ली हाल पता गोकुलपुरी नई दिल्ली निवासी साजिद उर्फ साहिल के रुप में हुई हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से तमंचा , कारतूस व बाइक बरामद हुई है। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश (Bulandshahr News)
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि इनामी शूटर साजिद यामीन हत्याकांड में वांछित चल रहा था। आरोपी पर दिल्ली और यूपी में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।