Khabarwala 24 News Hapur: BSA HAPUR News जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने प्राथमिक विद्यालय खिचरा, खंड शिक्षा कार्यालय धौलाना और उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बास्का का निरीक्षण किया। जिसमें 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कक्षों का जल्द पूरा कराएं निर्माण (BSA HAPUR News)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर प्राथमिक विद्यालय खिचरा पहुंची। जहां एक प्रधानाध्यापक सहित 12 सहायक अध्यापक उपस्थित एवं एक सहायक अध्यापक अवकाश पर थी । इस विद्यालय में निर्माणाधीन दो अतिरिक्त कक्षाओं के कक्षों को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
किताबों का जल्द कराएं वितरण (BSA HAPUR News)
इसके बाद बीआरसी कार्यालय पर कार्यरत 12 कर्मचारियों से एक कर्मचारी मौके पर उपस्थित पाया गया । मौजूद मिले कर्मचारी से पूछे जाने पर कि वह कौन सा कार्य देखते हैं तो उसने कोई जवाब नहीं दिया, किसी भी कर्मचारी को कार्य आवंटन नहीं है। बीआरसी पर रखी किताबें वितरित नहीं की गई हैं , किताबों को विद्यालयों में तीन दिवस के अंदर वितरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके साथ ही गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
साफ सफाई कराने के दिए निर्देश (BSA HAPUR News)
बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने नारायणपुर बास्का के विद्यालय का निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक और तीन सहायक अध्यापक में से दो मेडिकल पर थे विद्यालय में साफ सफाई करने की निर्देश दिए गए।