Khabarwala24News Hapur CRIME NEWS: उधार दिए तीन हजार रुपये वापस मांगने पर कुछ आरोपियों ने कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी रोड पर रहने वाले एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। विवाद होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में परिजन ने किसी तरह युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मीनाक्षी रोड निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसके पुत्र रवि कुमार ने 22 मार्च को मोरपुर के विक्की को तीन हजार रुपये उधार दिए थे। विक्की ने एक सप्ताह में रुपये लौटाने का वादा किया था। दो अप्रैल को पुत्र ने विक्की से रुपये लौटाने के लिए तगादा किया। इससे गुस्साए विक्की ने अपने साथी गुरमीत के साथ मिलकर पुत्र के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पुत्र को बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों से से वार कर लहुलुहान कर दिया। विवाद होता देखकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी पुत्र को हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचकर पीड़ित ने पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।