Khabarwala 24 News Hapur: BKU भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर गन्ने का बकाया भुगतान और गन्ने के दाम तय करने के मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गन्ने की होली जलाई।
ज्ञापन सौंपा (BKU)
मंगलवार को भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में गन्ना लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालते हुए आनन्द बिहार स्थित जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जहां गन्ने की होली जलाकर प्रदर्शन किया और अपर ज़िलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए मांग पत्र सौंपा गया।
पंजाब हरियाणा में घोषित हो चुका गन्ना मूल्य (BKU)
ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नही किया गया है। गन्ने के इतिहास में इतना विलंब किसी सत्र में नहीं किया गया है । प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ना का उत्पादन कम होने के कारण शुगर मिलो एवं कोल्हू/ क्रेशर में प्राइसवार छिड़ी हुई है। क्रेशर में 400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजस की स्थिति में है। जबकि पंजाब एवं हरियाणा में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है। उन्होंने जल्द से जल्द गन्ना भुगतान दिलाने और गन्ने का रेट तय कराने की मांग की है।
यह रहे मौजूद (BKU)
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर,संजय हूण, रवि भाटी, राधे लाल त्यागी, कटार सिंह, राजेंद्र गुर्जर, मोनू त्यागी, अमित त्यागी, जितेंद्र नागर अनिल हूण, लीले प्रधान ,तपेश गुर्जर, अर्पण तेवतिया, सुरेंद्र चौहान मनोज तोमर, विनोद तोमर सुन्दर कुमार आर्य आदि मौजूद थे।