Sunday, December 8, 2024

Bigg Boss 18 Update एक सेकेंड में छिन गई हाथ आई पावर, करणवीर मेहरा के लिए ‘पनौती’ बनी ये कंटेस्टेंट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :Bigg Boss 18 में टाइम गॉड का कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है । बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा और उन्हें टाइम गॉड बनने के लिए एक टास्क दिया।

एक तरफ विवियन डीसेना की टीम ‘ए’ और दूसरी तरफ करणवीर मेहरा की टीम ‘बी’ ने टास्क जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। दिलचस्प बात यह है कि टाइम गॉड बनने वाला टास्क टीम ‘बी’ ने जीत लिया और करणवीर टाइम गॉड भी बन गए लेकिन सारा खान की वजह से जीती हुई बाजी उनके हाथ से फिसल गई। यह कैसे और क्यों हुआ आइए जानते हैं…

करणवीर जीते टाइम गॉड का टास्क (Bigg Boss 18 Update)

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में आप देख सकेंगे कि टीम ‘बी’ में करणवीर मेहरा, सारा अरफीन खान, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी थे जबकि संचालक की भूमिका कशिश कपूर ने निभाई।

टास्क पूरा होने के बाद की अनाउंस (Bigg Boss 18 Update)

टास्क पूरा होने के बाद कशिश अनाउंस करती हैं कि करणवीर की टीम ‘बी’ ने टास्क जीत लिया है। इसके बाद बिग बॉस टीम ‘बी’ को अधिकार देते हैं कि वो मिलकर किसी एक को टाइम गॉड चुनें। लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, करणवीर को टाइम गॉड बनाया जाता है।

सारा की वजह से हाथ से छिनी पावर (Bigg Boss 18 Update)

बिग बॉस के अपडेट देने वाले फैन पेज के मुताबिक, करणवीर टाइम गॉड की छड़ी को पकड़कर सारा से बात कर रहे होते हैं, तभी सारा गुस्से में उस छड़ी को तोड़ देती हैं। बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर बिग बॉस भी भड़क जाते हैं और उन्हें वायलेंट बिहेवियर की वजह से घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं।

हरकतों की वजह से पनौती साबित (Bigg Boss 18 Update)

यही नहीं बिग बॉस करणवीर मेहरा से टाइम गॉड की पावर भी छीन लेते हैं और विवियन डीसेना को दोबारा टाइम गॉड बना देते हैं। इस तरह से हारी हुई बाजी को विवियन की टीम जीत जाती है और सारा, अपनी हरकतों की वजह से करणवीर के लिए पनौती साबित हो जाती हैं।

दिग्विजय व कशिश में दोबारा दोस्ती (Bigg Boss 18 Update)

खैर बिग बॉस 18 से सारा खान का सफर खत्म हो जाएगा या नहीं इस पर मेकर्स की तरफ से फिलहाल अपडेट नहीं आया है। इसके अलावा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या वाकई करणवीर से टाइम गॉड की पावर छिन जाएगी या उन्हें फिर एक मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles