Khabarwala24 News Hapur: भारतीय किसान यूनियन भाकियू के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पिलखुवा डिवीजन के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने मुकीमपुर बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने की मांग की।
तहसील अध्यक्ष अमित त्यागी मोनू के नेतृत्व में पदाधिकारी पिलखुवा ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मुकीमपुर बिजलीघरों से सैकड़ों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस बिजलीघर से कई नलकूप भी जुड़े हुए हैं। बिजलीघर पर लोड अधिक होने के कारण नलकूप को ठीक प्रकार से बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सिंचाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। दिनभर में तीन से चार घंटे बिजली गुल रहने से किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि बिजलीघर से जुड़े फीडर से आपूर्ति गुल हो जाती है तो कई घंटों तक सुचारू नहीं हो पाती। इस कारण किसान काफी परेशान हैं। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और बिजलीघर का लोड बढ़ाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में कैलाश चंद, अतुल त्यागी आदि मौजूद रहे।