Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: बाबूगढ़ थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूटे गए पांच मोबाइल फोन, अवैध हथियार और लूट में इस्तेमाल की गई बाईक बरामद की है।
क्या है मामला
बाबूगढ़ थाने में एक मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस वारदात को लेकर पुलिस टीम ने मोबाइल फोन लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया गया है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा जनपद मेरठ निवासी हसमुद्दीन व मोहसीन हैं।
कैसे करते थे वारदात
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं को अंजाम देते थे। उसके बाद मोबाइल फोन को चलते-फिरते व्यक्तियो को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता था।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन समेत लूटे/ छीने गए अन्य 4 एन्ड्रायड मोबाइल फोन
मोटर साइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर (घटना मे प्रयुक्त)
एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर