Khabarwala 24 News New Delhi : Awesome Cars Ready For Entry अप्रैल महीने में दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई धांसू मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें से कुछ अपकमिंग मॉडल का लॉन्च डेट भी कंफर्म हो चुका है। अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अप्रैल में लॉन्च होने जा रही अपकमिंग कारों में कंपनी की पॉपुलर मॉडल के अपडेटेड वर्जन के अलावा पूरी तरह से नया इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। आइए जानते हैं अप्रैल महीने में लॉन्च होने वाली 3 कारेंं…
फॉक्सवैगन टिगुआन R लाइन (Awesome Cars Ready For Entry)
फॉक्सवैगन आगामी 14, अप्रैल को अपनी मोस्ट-अवेटेड टिगुआन R लाइन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। डिजाइन के तौर पर फॉक्सवैगन टाइगुन R लाइन में रीडिजाइन हैडलाइट्स, स्पोर्टियर फ्रंट एंड रियर बंपर और 19-इंच का अलॉय व्हील मिलेगा। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में ग्राहकों को 10.3-इंच का ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 204bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।
एमजी साइबरस्टर (Awesome Cars Ready For Entry)
एमजी मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को अगले महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। एमजी साइबरस्टर महज 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो एमजी के नए प्रीमियम आउटलेट ‘सिलेक्ट’ के जरिए बेची जाने वाली साइबरस्टर ग्राहकों को 450 किलोमीटर के आसपास की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Awesome Cars Ready For Entry)
किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को अगले महीने यानी अप्रैल में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि अपडेटेड कैरेंस में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।