CLOSE AD

TVS NTorq Scooter : होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर से ज्यादा धूम, विदेश में ‘मेड इन इंडिया’

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

New Delhi (khabarwala24.com) : TVS NTorq Scooter भले ही भारत में होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर हों लेकिन बात जब ‘मेड इन इंडिया’ स्कूटर के विदेशों में एक्सपोर्ट की आती है, तो इन दोनों ही कंपनी के दूसरे ब्रांड इनसे आगे निकल जाते हैं।

इन्हीं में से एक स्कूटर का अब नया अपडेट आने वाला है। ये स्कूटर TVS NTorq है, जिसकी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में टोटल 64,988 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं जबकि इस दौरान होंडा एक्टिवा की 41,026 यूनिट और टीवीएस जुपिटर की 19,504 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है। अब कंपनी टीवीएस एनटॉर्क में बड़ा बदलाव लेकर आने वाली है।

बदलेगा TVS NTorq का इंजन

टीवीएस बीते 7 साल से एनटॉर्क ब्रांड के तहत स्कूटर बेच रही है। इस ब्रांड के तहत कंपनी ने सबसे पहले 125cc का स्कूटर लॉन्च किया था। मार्केट में इसका मुकाबला एक्टिवा 125, जुपिटर 125, एक्सेस 125, बर्गमैन स्ट्रीट 125 और यामाहा रेजर 125 जैसे स्कूटर्स से है। अब स्कूटर सेगमेंट में 150cc और 160cc इंजन के परफॉर्मेंस व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है।

150सीसी का स्कूटर की खबर

अब टीवीएस ने एनटॉर्क ब्रांड के तहत 150सीसी का स्कूटर लाने की खबर है। फेस्टिव सीजन से पहले टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का एक लोअर वर्जन लेकर आने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी के आसपास कंपनी अपने 150सीसी के टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर को पेश कर सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला Yamaha Aerox 155 और Hero Xoom 160 से होगा।

नए स्कूटर में होगी ये खासियत

टीवीएस अभी 300 सीसी कैपेसिटी से नीचे के लिक्विड कूल्ड इंजन को डेवलप करने पर ध्यान दे रही है, क्योंकि अभी इस कैटेगरी में उसके पास जो इंजन हैं वो ज्यादातर एयर कूल्ड हैं। ऐसे में कंपनी इस नए इंजन के साथ ही नए स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। इस स्कूटर में नए जमाने का इंसट्रूमेंट कंसोल, स्पिलिट सीट, बड़े एलॉय व्हील इत्यादि फीचर्स मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News