Khabarwala 24 News New Delhi : Top 10 Midsize SUV मिडसाइज एसयूवी खरीदने के लिये दिमाग में कई कंपनियों के नाम उभरते हैं, लेकिन इनमें भारतीय कंपनियां बाजी मार लेती हैं। घरेलू कंपनियों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स ग्राहकों की पसंदीदा हैं और इनके पास स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां हैं। इसके बाद भी कई कंपनियों की मिडसाइज एसयूवी हैं, जो लोगों को पसंद आती हैं और खूब बिकती हैं। आज हम ऐसी 10 मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताएंगे।
टॉप 5 में टाटा और महिंद्रा की 4 गाड़ियां (Top 10 Midsize SUV)
भारत की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहीं और फरवरी 2024 में इनकी 15,051 यूनिट्स बिकीं। महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री साल-दर-साल 116 फीसदी बढ़ी। मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो की बाजार हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी थी। इसके बाद दूसरे स्थान पर महिंद्रा XUV700 रही, जिसे 6546 ग्राहकों ने खरीदा।
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी (Top 10 Midsize SUV)
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी तीसरे स्थान पर रही, जिसे 2648 लोगों ने खरीदा। सफ़ारी की बिक्री में 111% की वार्षिक वृद्धि देखी गई। इसके बाद पिछले महीने चौथे स्थान पर टाटा सफारी रही, जिसे 2562 ग्राहकों ने खरीदा। एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी भी टॉप 5 में रहीं, जिनकी कुल मिलाकर 1826 यूनिट्स बिकीं। सालाना आधार पर हेक्टर की बिक्री में भारी गिरावट आई है और मासिक आधार पर बिक्री में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
इनकी मिडसाइज एसयूवी भी टॉप 10 में (Top 10 Midsize SUV)
मिडसाइज एसयूवी की टॉप 10 लिस्ट में Hyundai Alcazar भी छठे स्थान पर रही, जिसे 1290 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद जीप कंपास की 204 यूनिट, हुंडई टक्सन की 157 यूनिट, फॉक्सवैगन की 102 यूनिट और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की एक भी यूनिट नहीं बिकी। पिछले फरवरी में 30 हजार से अधिक लोगों ने मध्यम आकार की एसयूवी खरीदीं, जो लगभग 53 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि थी। वहीं, 2.75 फीसदी की मासिक गिरावट आई है।


