CLOSE AD

Royal Enfield New Scram 440 रॉयल इनफील्ड ने Motorverse 2024 में उठाया Scram 440 से पर्दा, जानिए कीमत और फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield New Scram 440 रॉयल इनफील्ड ने Motorverse 2024 में नई Scram 440 से पर्दा उठा दिया है। यानी यह मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि अब इसमें ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क मिलेगा। वहीं इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसकी कीमत का ऐलान जनवरी 2025 के आसपास किया जा सकता है। कंपनी फिलहाल भारत में Scram 411 बेच रही है।

2 वेरिएंट लॉन्च करने जा रही (Royal Enfield New Scram 440)

वहीं कीमतों के ऐलान के बाद ग्राहकों को इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। Royal Enfield की नई Scram 440 के डिजाइन में पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़े बदलाव हैं। साथ ही इसमें नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें कुछ नए कलर थीम भी देखने को मिल रहे हैं। कुल मिलाकर नए मॉडल का लुक काफी कमाल का लग रहा है। कंपनी इस नई मोटरसाइकिल को 2 वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है।

इंजन पावर और टॉर्क ज्यादा (Royal Enfield New Scram 440)

नए मॉडल के लुक की बात करें तो यह काफी हद तक Scram 411 से मिलता जुलता लग रहा है। इंजन में बड़ा बदलाव किया गया है। नई बाइक में 443cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह पावरफुल इंजन पहले से 3mm बड़ा और 81mm चौड़ा है। यह मौजूदा इंजन से 4.5% ज्यादा पावर और 8.5% ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6250 rpm पर 25.4 bhp की पावर और 4000 rpm पर 34 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

USB टाइप A चार्जर मिलेगा (Royal Enfield New Scram 440)

कंपनी ने Scram 440 में कोई नया फीचर नहीं दिया है, जो आपको Scram 411 में नहीं मिलेगा। इसमें सेमी-डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और टेललाइट, बल्ब इंडिकेटर्स दिए गए हैं। ये सभी कंपोनेंट मौजूदा मोटरसाइकिल से लिए गए हैं। कंपनी ने अब इस बाइक के साथ USB टाइप A चार्जर दिया है। इसके अलावा Royal Enfield Scram 440 में ट्रिप पॉड नेविगेशन और दूसरे फीचर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News