CLOSE AD

Royal Enfield Himalayan 650 डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक वाली पहली इंडियन बाइक होगी लॉन्च

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield Himalayan 650 आपको शानदार टूरिंग एक्सपीरियंस देने के लिए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 को लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अपकमिंग मोटरसाइकिल में ट्विन-सिलेंडर इंजन की पावर मिल सकती है। इंडिया की टॉप एडवेंचर बाइक में हिमालयन का नाम भी आता है। फिलहाल, मार्केट में इसका हिमालयन 450 मॉडल बिकता है। अब कंपनी इससे भी पावरफुल इंजन के साथ हिमालयन को लाएगी।

मार्केट में तगड़ा दबदबा (Royal Enfield Himalayan 650)

650cc बाइक्स की मार्केट में रॉयल एनफील्ड का तगड़ा दबदबा है। हिमालयन 650 भी इस फेहरिस्त में शामिल हो जाएगी। हिमालयन 450 की तरह 650 में भी ट्रिपर टीएफटी डिस्प्ले और टेललाइट के साथ इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। इसमें स्प्लिट सीट सेटअप और रियर ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसका फ्यूल टैंक और टैंक रेल भी हिमालयन 450 के जैसा हो सकता है।

डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक (Royal Enfield Himalayan 650)

हिमालयन 650 का सबसे खास फीचर डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक रहेगा। आगे दो ब्रेक के साथ आने वाली यह पहली इंडियन बाइक बनेगी। इसके अलावा यूएसडी फोर्क भी दिए जाएंगे। जो बाइक देखी गई वो एक प्रोटोटाइप है। मतलब लॉन्च के समय तक कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है। यह देखना होगा कि जब ये बाइक लॉन्च होगी तो इसमें एडजस्टेबल फोर्क दिए जाएंगे या नहीं।

स्पेसिफिकेशंस (Royal Enfield Himalayan 650)

हिमालयन 650 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसे 648cc एयर/ऑयल ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह 650cc की रेंज में कंपनी की दूसरी बाइक होगी जिसमें अपस्वेप्ट टू-इंटू-वन एग्जॉस्ट दिया जाएगा। हिमालयन 650 एक शानदार ऑफ-रोड बाइक होगी। कंपनी 650cc में और भी नई बाइक लाने वाली है।

व्हील साइज (Royal Enfield Himalayan 650)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 का व्हील साइज हिमालयन 450 से अलग हो सकता है। इसमें कौन से पहिए इस्तेमाल किए जाएंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में आगे का व्हील 21 इंच से छोटा रहेगा। ट्विन-सिलेंडर की वजह से यह रोड पर दमदार तरीके से चलेगी। पीछे के पहियों में 19/17 इंच साइज इस्तेमाल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News