Khabarwala 24 News New Delhi : Patanjali Electric Scooter आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में तेजी की उम्मीद है। पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में काफी तेजी से इजाफा भी हुआ है। यही वजह है कि इस सेगमेंट कई नई-नई कंपनियों ने कदम रखा है और अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा फैली है कि योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि जल्द ही मार्केट में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है।
ई-स्कूटर की जानकारी (Patanjali Electric Scooter)
दिलचस्प बात ये है कि इस महीने की शुरुआत में कुछ वेबसाइटों और सोशल यूजर्स ने पतंजलि के इस ई-स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी पब्लिश की है। पतंजलि ई-स्कूटर के बारे में कई बड़े दावे किए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 440 किमी की रेंज देगा। इतना ही नहीं ये भी दावा किया है कि स्कूटर की कीमत 15,000 से शुरू होगी। इन दावों के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल है। दावे को देखकर हर कोई हैरान है।
आखिर क्या है सच्चाई (Patanjali Electric Scooter)
बता दें कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे पतंजली इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर किए जा रहे दावे पूरी तरह से बेबुनियाद नजर आते हैं क्योंकि पहली बात तो कभी पतंजली ने कभी खुद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने पर कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर के जो स्पेसिफिकेशन बताए जा रहे हैं, वो भी किसी मजाक से कम नहीं है। ऑटोमोबाइल के बारे में थोड़ी जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति जान जाएगा कि दावा बुनियाद हो सकता है।
क्या बेचती है पतंजलि (Patanjali Electric Scooter)
पतंजलि ब्रांड को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। ये कंपनी कई आर्युवेद प्रोडक्ट के साथ-साथ बाजार में दवाइयां, साबुन और ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती है। कंपनी बड़े पैमाने पर आयुर्वेदिक उत्पादों का कारोबार करती है। भारत में लोग पतंजलि के आयुर्वेदिक उत्पादों पर भरोसा भी करते हैं। हालांकि, पतंजली कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी ऐसा लगता नहीं है।