CLOSE AD

Odysse Evoqis Electric Bike सिर्फ 1.18 लाख में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती ई-स्पोर्ट बाइक, कावासाकी निंजा जैसा लुक और इलेक्ट्रिक वाली पावर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Odysse Evoqis Electric Bike भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब कंपनियां भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में Odysse ने अपनी नई फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis Lite को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 1.18 लाख रखी गई है, जिससे यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक बन गई है। यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन पेट्रोल बाइक का शोर-धुआं नहीं चाहते हैं।

स्टाइल और डिजाइन (Odysse Evoqis Electric Bike)

अगर आप Evoqis Lite को एक नजर देखेंगे, तो यह आपको काफी हद तक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) जैसी लगेगी। खासकर इसके लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर वैरिएंट में बिल्कुल वैसी दिखती है। इसमें ड्यूल हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर और टर्न इंडिकेटर देखने को मिलते हैं।

Autobots का लोगो (Odysse Evoqis Electric Bike)

इसके साथ बाइक में ही स्प्लिट सीट सेटअप, स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और स्टाइलिश टेल लाइट्स मिलती हैं। खास बात यह है कि इसके सामने वाले फेयरिंग पर Transformers फिल्म सीरीज के Autobots का लोगो भी लगाया गया है, जो बाइक को एक अलग पहचान देता है।

परफॉर्मेंस कैसी है? (Odysse Evoqis Electric Bike)

Odysse Evoqis Lite में कंपनी ने 60V बैटरी (हालांकि इसकी एम्पीयर क्षमता नहीं बताई गई) का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी./घंटा की है। वहीं, एक बार फुल चार्ज करने पर ये ई-बाइक 90 किमी. की रेंज देती है। बाइक में रियर हब मोटर दिया गया है, जो स्मूद और साइलेंट राइडिंग का वादा करती है।

फीचर्स की भरमार (Odysse Evoqis Electric Bike)

Evoqis Lite में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स ,की-लेस इग्निशन, मोटर कट-ऑफ स्विच, एंटी-थेफ्ट लॉक और स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। ड्यूल डिस्क ब्रेक (फ्रंट में) और सिंगल डिस्क ब्रेक (रियर में) जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं, जो बड़ी बाइक्स में मिलते हैं।

कलर ऑप्शन्स (Odysse Evoqis Electric Bike)

Odysse Evoqis Lite को 5 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कोबाल्ट ब्लू, फायर रेड, लाइम ग्रीन, मैग्ना व्हाइट और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। Odysse Electric के फाउंडर नेमिन वोरा ने लॉन्च पर कहा कि हम इस लॉन्च के साथ स्पोर्टी राइड्स को पहले से ज्यादा सुलभ बना रहे हैं। ये परफॉर्मेंस और अफॉर्डेबिलिटी का बेहतरीन मेल है, जो थ्रिल चाहने वालों के लिए खास तैयार किया गया है और वो भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News