CLOSE AD

Mitsubishi Pajero Sport Facelift जापानी कार कंपनी मित्सुबिशी ने फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया, आपकी फेवरेट पजेरो, Toyota Fortuner से इतनी है अलग

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mitsubishi Pajero Sport Facelift जापानी कार कंपनी मित्सुबिशी ने हाल ही में पजेरो स्पोर्ट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। मित्सुबिशी पजेरो एक ऐसी एसयूवी है जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। भारत में तो यह कार बंद हो चुकी है, लेकिन लोगों के मन में आज भी पजेरो को लेकर प्यार है।

यहां इसका टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबला था। अगर आप भी इस धाकड़ एसयूवी को पसंद करते हैं तो इसके बारे में जरूर जानना चाहेंगे। भारत में पजेरो स्पोर्ट की बिक्री 2021 में बंद हो गई थी। अब इस एसयूवी को थाईलैंड, इंडोनेशिया और जापान में नए फीचर्स और खूबियों के साथ पेश किया गया है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें नया हेक्जागोनल फ्रंट ग्रिल मिलेगा। इसके अलावा आगे और पीछे के बंपर में भी बदलाव किया गया है। नई पजेरो 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील के साथ आती है।

Pajero Sport : डिजाइन और फीचर्स (Mitsubishi Pajero Sport Facelift)

पजेरो स्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन में नए सिरे से डिजाइन की गई LED हेडलैंप्स हैं। इसके अलावा विंग मिरर, डोर हैंडल और रूफ को भी ब्लैक फिनिशिंग के साथ लॉन्च किया गया है। मित्सुबिशी ने नई पजेरो के इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक-बरगंडी कलर थीम दी है। सीट पर नया डायमंड पैटर्न मिलेगा।

पजेरो स्पोर्ट फेसलिफ्ट का इंटीरियर (Mitsubishi Pajero Sport Facelift)

एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसी साइज का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पीछे बैठने वालों के लिए 12.1 इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड टेलगेट, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

Pajero Sport 2024 : सेफ्टी फीचर्स (Mitsubishi Pajero Sport Facelift)

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए नई पजेरो स्पोर्ट को खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी मिलेगी जो मित्सुबिशी के डायमंड सेंस सूट के साथ सुरक्षा का ध्यान रखती है। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचने का सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और लेन चेंज असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

Pajero Sport 2024: इंजन और कीमत  (Mitsubishi Pajero Sport Facelift)

पजेरो स्पोर्ट 2024 में 2.4 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन की पावर दी गई है। ये कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें ग्रेवल, मड/स्नो, सैंड और रॉक यानी कुल चार ऑफ-रोड मोड दिए गए हैं। नई पजेरो को आप 2WD और 4WD वेरिएंट में खरीद सकते हैं। मित्सुबिशी ने नई पजेरो को थाईलैंड, इंडोनेशिया और जापान की मार्केट में लॉन्च किया है। वहां इसकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये से शुरू होती है। फिलहाल, भारत में इसे लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं है।

एक नजर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर पर

टोयोटा फॉर्च्यूनर की बात करें तो ये पावरफुल एसयूवी 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं। पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। फॉर्च्यूनर के सात-सीटर मॉडल में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सात एयरबैग, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट और एक प्रीमियम JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 33.43 लाख रुपये से लेकर 51.44 लाख रु तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News