CLOSE AD

Matter Aera Electric Bike बाइक की बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी देगी ये कंपनी, Ola और Revolt इलेक्ट्रिक बाइक की बजेगी बैंड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Matter Aera Electric Bike भारत में ओला ने जहां इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दबदबा बनाने के बाद जहां इलेक्ट्रिक बाइक बेचना शुरू किया है। वहीं Revolt और Oben जैसी कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक पहले से बाजार में तहलका मचाए हुए हैं। अब इसी सेगमेंट में टक्कर देने इंडिया की एक स्टार्टअप कंपनी उतरी है, जो दावा कर रही है कि उसकी इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी कभी खराब नहीं होगी। हाल में इंडियन मार्केट में Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है। कंपनी इस बाइक की बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी देगी। भारत में ऐसा ऑफर देने वाली ये पहली कंपनी है।

मिलती है 8 साल की वारंटी (Matter Aera Electric Bike)

भारत में अभी जितने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं। उन सभी की बैटरी पर मैक्सिमम 8 साल की वारंटी मिलती है। ये इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर तक पर लागू है जबकि किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे ज्यादा कॉस्ट उसकी बैटरी की ही होती है।

लाइफटाइम वारंटी ऑफर (Matter Aera Electric Bike)

कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में बैटरी लाइफ और बैटरी रिप्लसेमेंट के लिए लाइफटाइम वारंटी ऑफर लेकर आई है। किसी भी ग्राहक की Matter Aera बाइक जितने वक्त तक चलेगी, उसे उस पूरी अवधि के लिए बैटरी पर वारंटी मिलेगी। ये लॉन्ग टर्म में इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओनरशिप कॉस्ट को कम करेगा।

खास है Matter Aera बाइक (Matter Aera Electric Bike)

कंपनी के Matter Aera की बैटरी पर लाइफ टाइम वारंटी देने की वजह उसका खुद से इलेक्ट्रिक बाइक के कंपोनेंट से लेकर बैटरी पैक और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम डेवलप करना है। इससे उसे भारत के अलग-अलग टेरेन में अपने प्रोडक्ट को टेस्ट करने और उसके हिसाब से ड्यूरेबिलिटी मेंटेन करने की ताकत मिलती है।

टेंपरेचर मेंटेन करने में मदद (Matter Aera Electric Bike)

कंपनी ने बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए इसमें लिक्विड कूल्ड बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये बैटरी के टेंपरेचर को मेंटेन करने में मदद करती है। वहीं कंपनी ने बाइक का डिजाइन ऐसा बनाया है जो हीट को मैनेज करने का काम करता है।

चार्ज में 125 किमी तक रेंज (Matter Aera Electric Bike)

Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक में ग्राहक को 3 राइडिंग मोड मिलते हैं। ये इको, सिटी और स्पोर्ट मोड हैं. इस बाइक का पिकअप जबरदस्त है। ये 0 से 40 किमी की रफ्तार महज 2.8 सेकेंड में हासिल करती है। इसमें सिंगल चार्ज में 125 किमी तक की रेंज मिलती है। इसकी कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.05 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News