CLOSE AD

Mahindra SUV India Launch महिंद्रा ने भारतीय बाजार में नौ सीटर एक और SUV की लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Mahindra SUV India Launch भारतीय बाजार में कई शानदार एसयूवी पेश करने वाली महिंद्रा ने नौ सीटों वाली अब एक और नई एसयूवी लॉन्च की है। दरअसल कंपनी ने बोलेरो नियो+ का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी इस एसयूवी को नौ सीटों (9 seater SUV) के विकल्प के साथ लेकर आई है। इस एसयूवी में नौ सीटों के विकल्प के साथ ही दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी में आगे दो, बीच में तीन और पीछे चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए भी पर्याप्त जगह है।

फीचर्स और कीमत (Mahindra SUV India Launch)

महिंद्रा की नई बोलेरो नियो+ एसयूवी में प्रीमियम इटैलियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक, एक्स-शेप्ड बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कितना है इंजन (Mahindra SUV India Launch)

कंपनी ने इस एसयूवी में 2.2 लीटर का एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। जिसके साथ माइक्रो हाइब्रिड तकनीक दी गई है। इस तकनीक की वजह से एसयूवी (बोलेरो नियो प्लस माइलेज) की माइलेज काफी बेहतर हो जाती है। इस इंजन के साथ एसयूवी में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव दिया गया है।

कितनी है कीमत (Mahindra SUV India Launch)

इस महिंद्रा बोलेरो नियो+ 9 सीटर एसयूवी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके P4 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके P10 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News