CLOSE AD
-Advertisement-

Macan EV Turbo Launched लग्जरी कार कंपनी Porsche ने लॉन्च की ये शानदार SUV, जानें कितनी है कीमत?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Macan EV Turbo launched जर्मन कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Porsche Macan को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो वेरिएंट्स में उतारा है लेकिन भारतीय बाजार में सिर्फ एक वैरिएंट Macan Turbo को ही बेचा जाएगा। शानदार लुक और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आयी Porsche Macan Turbo EV की शुरुआती कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग लगातार बढ़ रही है। सिर्फ रेगुलर यूज्ड व्हीकल ही नहींं, लग्जरी SUVs भी लोग अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ही खरीद रही है। यही वजह है कि लग्जरी कार कंपनिया भी लगातार अपने ईवी का विस्तार कर रही है।

4 एलईडी एलीमेंट दिए गए हैं (Macan EV Turbo launched)

Porsche ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग शुरु कर दी है। वहीं इसकी डिलीवरी साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं SUV की डिजाइन की बात करें तो इसे स्पोर्टी लुक के साथ तैयार किया गया है। Macan इलेक्ट्रिक SUV का डिज़ाइन Porsche Taycan के जैसी ही दिखती है। इस SUV में डे-टाइम रनिंग लैंप के लिए 4 एलईडी एलीमेंट दिए गए हैं।

10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (Macan EV Turbo launched)

इसके अलावा मेन हेडलैंप सेटअप को बम्पर के पास एडजस्ट किया गया है। वहीं पीछे की तरफ अब एलईडी टेल लैंप के एक नए सेट के साथ एक कूप जैसा डिजाइन दिया गया है। वहीं Porsche Macan Turbo EV इंटीरियर की बात करें तो, इसमें एक लग्ज़री केबिन सेटअप दिया गया है। इस EV में आपको तीन स्क्रीन, जिसमें 12.6 इंच का कर्वी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बतौर स्टैंडर्ड 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

- Advertisement -

वैकल्पिक 10.9-इंच टचस्क्रीन भी (Macan EV Turbo launched)

इसके अलावा रियर पैसेंजर के लिए एक वैकल्पिक 10.9-इंच टचस्क्रीन भी दिया गया है। वहीं SUV के डायमेंशन की बात करें, तो मौजूदा ICE मॉडल की तुलना में 103 मिमी लंबी, 15 मिमी चौड़ी है। हालांकि इसकी उंचाई 2 मिमी कम है। Porsche Macan के पावरट्रेन की बात करें तो इसका इलेक्ट्रिक मोटर 402bhp की पावर और 650Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

100 किमी/घंटा की रफ्तार में सक्षम (Macan EV Turbo launched)

ये एसयूवी महज 5.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 220 किमी/घंटा के लगभग है। इसमें 95 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। यह कार सिंगल चार्ज में 613 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इस बैटरी को आप 270 kW के DC चार्जर से सिर्फ 21 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। Porsche Macan में एक ओवरबूस्ट मोड मिलता है।

सिंगल चार्ज में 591 किमी की रेंज (Macan EV Turbo launched)

वहीं Porsche Macan Turbo ओवरबूस्ट मोड में 630bhp का पावर और 1130Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह SUV सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं ओवरबूस्ट मोड इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटे है। इस मोड में SUV सिंगल चार्ज में 591 किमी की रेंज प्रदान करता है। बता दें कि ये SUV इलेक्ट्रिक वाहन प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसी प्लेटफार्म पर Audi को भी डेवलप किया गया है।

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sandeep Kumar
Sandeep Kumarhttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sandeep Kumar है। मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूं और पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। अभी मैं Khabarwala24 News में कई अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रैवल, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अपने शब्दों के ज़रिए लोगों को सही, सटीक और दिलचस्प जानकारी दे सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

Breaking News