Khabarwala 24 News New Delhi : Kia Clavis Specifications भारत में मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, किआ कारेन्स और टोयोटा रुमियॉन जैसी 7-सीटर गाड़ियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अब इसी सेगमेंट में किआ इंडिया एक नई कार लेकर आ रही है। इसकी पहली झलक आज दिखने वाली है। ये नई कार किआ कारेन्स का ही एक एक वर्जन है। इसे Kia Clavis नाम दिया गया है। इसकी कुछ लीक फोटो अभी तक सामने आई हैं। वहीं कंपनी के कुछ डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू होने की भी खबरें हैं। फिर भी क्या अलग है इस कार में…
किआ कारेन्स और किआ क्लैविस (Kia Clavis Specifications)
अगर आपको ये लग रहा है कि किआ क्लैविस आने वाले समय में किआ कारेन्स को रिप्लेस कर देगी, तो नहीं ऐसा नहीं होने वाला है बल्कि ये एक एडिशनल लाइन अप है। किआ कारेन्स और किआ क्लैविस के बीच वही रिश्ता रहने वाला है, जो मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 में हैं। किआ क्लैविस किआ कारेन्स का ज्यादा प्रीमियम वर्जन होने वाला है।
किआ क्लैविस में मिलेंगे ये फीचर (Kia Clavis Specifications)
किआ क्लैविस की जितनी जानकारी अब तक सामने आई है। उसके हिसाब से इसमें कई खास फीचर मिलने वाले हैं। वहीं ये डिजाइन अपडेट के साथ भी आएगी। किआ क्लैविस की डिजाइन लैंग्वेज बोल्ड होगी। इसका बंपर काफी मस्कुलर रहने वाला है। इसमें नए डिजाइन के एलॉय व्हील सेट होंगे। वहीं कार में रूफ रेल को जोड़ा गया है।
लाइटिंग को भी बदला गया इसकी (Kia Clavis Specifications)
इतना ही नहीं इसकी लाइटिंग को भी बदला गया है। किआ क्लैविस में आपको लेवल-2 एडीएएस मिलेगा। नई एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेट फ्रंट और रीयर सीट, नए इंटीरियर कलर और बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स भी आने की उम्मीद है।
किआ कारेन्स वाला इंजन की आस (Kia Clavis Specifications)
इस कार में आपको किआ कारेन्स वाला इंजन ही मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिल सकेगा। इस कार को कंपनी सीधे मारुति एक्सएल6 के कॉम्प्टीशन में पेश कर सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये के आसपास रह सकती है।