CLOSE AD

Kia Carens Clavis Launch भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस लॉन्च, पहुंचने लगी डीलरशिप तक, जानिए इसकी खासियत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Kia Carens Clavis Launch हाल में ही किआ ने भारतीय मार्केट में किआ कैरेंस क्लैविस को लॉन्च किया है। अब किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो गई है। टॉप-स्पेक कैरेंस क्लैविस HTX+ ट्रिम को डीलरशिप तक पहुंचते देखा गया है। आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से…

कुछ ऐसा है कार का डिजाइन (Kia Carens Clavis Launch)

डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स सैटिन क्रोम एक्सेंट पर चलती है। वहीं, एमपीवी के केबिन में 67.62 सेमी का डुअल-डिस्प्ले लेआउट शामिल किया गया है।

धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स (Kia Carens Clavis Launch)

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और बोस-सोर्स्ड 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और सीटबैक में एक स्मार्ट एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एमपीवी में 6-एयरबैग भी दिया गया है।

दमदार है एमपीवी का इंजन (Kia Carens Clavis Launch)

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमपीवी में ग्राहकों को तीन इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। इसके अलावा, एमपीवी में 1.5L का डीजन इंजन भी दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस क्लैविस को 11.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 21.5 लाख रुपये तक जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News