CLOSE AD

Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant नया अवतार हुआ लॉन्च, 6.93 कीमत और मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Hyundai i10 को बिल्कुल नए अवतार में बाजार में लॉन्च किया है। हैचबैक की लगातार घटती बिक्री को संभालने के लिए अब Grand i10 NIOS का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश किया गया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स से लैस इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.93 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Grand i10 NIOS लंबे समय से बाजार में है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस कार की डिमांड लगातार कम होती जा रही थी। बीते मार्च में कंपनी ने इस कार के महज 5,034 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल के मार्च में बेचे गए 9,304 यूनिट्स के मुकाबले 46% कम थी। खैर अब इस नए अपडेट से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं तो आइये जानते हैं कि नई Grand i10 में क्या ख़ास है।

कैसी है नई कार | Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant

नई Grand i10 के कॉर्पोरेट वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और डोर हैंडल, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED टेल लाइट और डुअल टोन अलॉय व्हील को शामिल किया गया है, जोकि इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा और बेहतर बनाते हैं। इसके टेलगेट पर ‘कॉर्पोरेट’ सिंबल भी मिलता है।

डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम | Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant

इंटीरियर को कंपनी ने डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम से सजाया है। इसमें ड्राइवर सीट एड्जेस्टेमेंट, फॉलोइंगं लाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 6.7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने कार के केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए बेहतर अपहोल्सट्री और आकर्षक सीट्स का इस्तेमाल किया है।

मिलते हैं ये फीचर्स | Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant

Grand i10 NIOS के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 8.89 सेमी का स्पीडोमीटर, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स, ऑटो डाउन पॉवर विंडो, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, पैसेंजर वेनिटी मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये हैचबैक कार कुल 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फियरी रेड, स्पार्क ग्रीन और बिल्कुल नए अमेज़ॅन ग्रे कलर शामिल हैं।

सेफ्टी है शानदार | Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी बखूबी ख्याल रखा है। इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर, डे-नाइट रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल डोर लॉकिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

इंजन, वेरिएंट और कीमत | Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant

कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। Grand i10 NIOS में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का कप्पा पेट्रोल इंजन दिया है. जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6,93,200 रुपये और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 7,57,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News