Khabarwala 24 News New Delhi : Hyundai Exter Features देश में टाटा पंच और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी छोटी एसयूवी गाड़ियों को टक्कर देने वाली हुंडई एक्सटर के दो नए वैरिएंट लॉन्च कर दिए गए हैं। दोनों नए वैरिएंट पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ आएंगे। हुंडई एक्सटर के ये नए वैरिएंट S-Smart और SX-Smart हैं। पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ-साथ इस एसयूवी में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी मिलेंगे। कंपनी ने एक साथ 6 नए तरह के कार ऑप्शन को हुंडई एक्सटर की रेंज में जोड़ दिया है।
कितनी है मॉडल की कीमत? (Hyundai Exter Features)
हुंडई एक्सटर एस-स्मार्ट वैरिएंट के पेट्रोल इंजन मॉडल की मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए कीमत 7.68 लाख रुपये और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए 8.39 लाख रुपये है जबकि इसका सीएनजी मॉडल 8.62 लाख रुपये का है।
कारों की एक्स-शोरूम प्राइस (Hyundai Exter Features)
जबकि एसएक्स -स्मार्ट वैरिएंट के पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 8.16 लाख रुपये है जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ये 8.83 लाख और हाई-सीएनजी डुओ मॉडल की कीमत 9.18 लाख रुपये है। ये सभी कारों की एक्स-शोरूम प्राइस है।
खास हैं Exter के नए वैरिएंट? (Hyundai Exter Features)
हुंडई एक्सटर एस-स्मार्ट वैरिएंट में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेललैंप, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15 इंच के एलॉय व्हील, रियर एसी वेंट्स, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं एसएक्स स्मार्ट वैरिएंट में आपको शार्कफिन एंटीना, स्मार्ट की फीचर, पुश बटन स्टार्ट, प्रोजेक्टर हैडलैंप फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और पावर हैं दमदार (Hyundai Exter Features)
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है। ये 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये पांच-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है। सीएनजी वेरिएंट में ये 68 bhp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें भी पंच की तरह 2-सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसमें अतिरिक्त कार्गो स्थान बनाता है।