Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Toyota Nissan Merger दुनिया की दो बड़ी ऑटो कंपनी निसान मोटर्स और होंडा मोटर्स ने हाल में विलय करने का ऐलान किया था। दोनों कंपनियों के बीच कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई और अब खबर है कि इस डील में एक और तीसरी बड़ी ऑटो कंपनी की एंट्री हो गई है।
दिसंबर 2024 में दोनों कंपनियों ने मर्जर के लिए एक एमओयू पर साइन किए थे, लेकिन फरवरी 2025 में दोनों कंपनियों ने इस डील से किनारा कर लिया। इसकी बड़ी वजह ये थी कि निसान मोटर्स ने होंडा की सब्सिडियरी बनने से मना कर दिया था। इस बीच अब दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने निसान के साथ गठजोड़ बनाने के लिए संपर्क किया है।
टोयोटा देगी निसान का साथ (Honda Toyota Nissan Merger)
जापान के मैनिची शिमबन अखबार की खबर के मुताबिक होंडा और निसान के बीच मर्जर की बातचीत अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ऐसे में टोयोटा ने निसान मोटर के साथ कुछ मुद्दों पर पार्टनरशिप करने के लिए संपर्क किया है। अभी इस बातचीत को लेकर जापान की दोनों ही कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पटरी से उतर गई मर्जर डील (Honda Toyota Nissan Merger)
हालांकि होंडा और निसान के बीच फुल मर्जर डील भले पटरी से उतर गई हो, लेकिन दोनों कंपनी अभी साथ मिलकर कारों के पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक बनाने और उनके लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करने पर काम कर रही हैं।
5 साल से नंबर-1 है टोयोटा (Honda Toyota Nissan Merger)
जापान की टोयोटा मोटर्स बीते 5 साल से लगातार दुनिया की नंबर-1 कार कंपनी है। टोयोटा की कारें दुनिया में सबसे ज्यादा बिकती हैं। इसके बाद जर्मनी की फॉक्सवैगन का नंबर आता है।
ऑटो कंपनियों में हिस्सेदारी (Honda Toyota Nissan Merger)
टोयोटा की एक और खास बात ये है कि जापान की ज्यादातर ऑटो कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी है। कंपनी के पास Subaru में 20 प्रतिशत, Mazda में 5.1 प्रतिशत, Suzuki में 4.9 प्रतिशत और Isuzu में 5.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि निसान की Renault और Mitsubishi के साथ पहले ही पार्टनरशिप है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















