CLOSE AD

Honda Activa Top Position लोगों में बढ़ता जा रहा इस स्कूटर को खरीदने का खुमार, फिर पीछे छूटे जुपिटर, एक्सेस, बिक्री में नंबर-1

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Activa Top Position लोगों में स्कूटर खरीदने का खुमार बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार स्कूटर खरीदने की डिमांड में तेजी देखी जा रही है।

अगर बीते महीने यानी अगस्त 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो एक बार फिर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। एक रिपोर्ट के अनुसार होंडा एक्टिवा ने बीते महीने कुल 2,27,458 यूनिट स्कूटर की बिक्री की जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में होंडा एक्टिवा ने कुल 2,14,872 यूनिट स्कूटर की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर की बिक्री के बारे में विस्तार से…

टीवीएस जूपिटर पर 27.49 पर्सेंट की बढ़ोतरी (Honda Activa Top Position)

बता दें कि इस दौरान होंडा एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 5.86 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई इस तरह होंडा एक्टिवा ने अकेले इस सेगमेंट के 41.15 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर ने बीते महीने 27.49 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 89,327 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

सुजुकी एक्सेस पर 16.37 पर्सेंट की बढ़ोतरी (Honda Activa Top Position)

जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने बीते महीने 16.37 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 62,433 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा Dio रहा। होंडा Dio ने बीते महीने 19.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 34,705 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

करीब 50 पर्सेंट बढ़ गई ओला S1 की बिक्री (Honda Activa Top Position)

जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस एंटॉरक रहा। टीवीएस एंटॉरक ने बीते महीने 3.33 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 33,201 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ओला S1 रहा। ओला S1 ने बीते महीने 46.76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 27,517 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

बजाज चेतक पर भी ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक (Honda Activa Top Position)

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 1.23 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 24,181 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर बजाज चेतक रहा। बजाज चेतक ने बीते महीने 170.87 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 21,756 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

लिस्ट में दसवें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन रहा (Honda Activa Top Position)

जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा RayZR रहा। यामाहा RayZR ने बीते महीने 18.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,264 यूनिट स्कूटर की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर सुजुकी बर्गमैन रहा। सुजुकी बर्गमैन ने बीते महीने 14.08 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 15,974 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News