Khabarwala 24 News New Delhi : Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125 होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर नए अवतार में आ गया है। इसमें कंपनी ने कई टॉप फीचर्स दिए हैं। ये स्कूटर मार्केट में मौजूद TVS Jupitor के स्कूटर से टक्कर ले पाएगा या नहीं। यहां हर फीचर और इंजन के आधार पर चेक करें। होंडा के बाद टीवीएस ही है जिसके स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में शामिल है। स्कूटर 123.92cc सिंगल सिलेंडर इंजन 6.20 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा एक्टिवा और जुपिटर में इंजन (Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125)
2025 होंडा एक्टिवा 125 में आपको 123.92cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 6.20 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं टीवीएस जुपिटर 125 में आपको 124.8cc का इंजन मिलता है, जो 8.15 PS की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
होंडा एक्टिवा और जुपिटर में अंतर (Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125)
2025 होंडा एक्टिवा 125 में कंपनी ने इसमें फ्यूल एफिशियंसी के लिए idling stop सिस्टम दिया है। ये स्कूटर 2 वेरिएंट में अवेलेबल हैं। नए एक्टिवा स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपए है। मार्केट में कई सारे स्कूटर्स के साथ इसका डायरेक्ट कंपिटिशन रहेगा।
होंडा एक्टिवा और जुपिटर के वेरिएंट (Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125)
टीवीएस जुपिटर 125 के भारत में 3 वेरिएंट अवेलेबल हैं। इसमें ड्रम अलॉय, डिस्क और स्मार्टकनेक्ट वेरिएंट शामिल हैं। इनकी एक्स शोरूम (दिल्ली) क्रमश: 79,299 रुपये, 84,001 रुपये और 90,480 रुपये है। अपडेटेड होंडा एक्टिवा के टॉप फीचर्स में नई 4.2 TFT स्क्रीन मिल रही है।
होंडा एक्टिवा और जुपिटर के फीचर्स (Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125)
ये स्क्रीन पहले से बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आई है। इसके साथ USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया है। इसमें key लेस एंट्री का फीचर भी दिया है। टीवीएस जुपिटर 125 में इस स्कूटर में LED लाइट्स, 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
TVS ही नहीं Hero भी है टक्कर में (Honda Activa 125 Vs Vs TVS Jupiter 125)
हीरो 125 सीसी इंजन के साथ आने वाली हीरो डेस्टिनी भी होंडा के टक्कर में है। मार्केट में इसके तीन वेरिएंट अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 82,197 रुपये है। स्कूटर में 125cc इंजन दिया गया है जो 9bhp की मैक्सिमम पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।















