Khabarwala 24 News New Delhi: Cheapest CNG Car पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में CMG कारें काफी किफायती साबित होती हैं और यह लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। अब तो लगभग हर कार कंपनी CNG कारें बाजार में उतार रही हैं। लेकिन अभी भी मारुति सुजुकी की CNG कारें काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं, क्योंकि ये सबसे ज्यादा माइलेज जो देती हैं। अन्य कंपनियों की कारें बाजार में हैं पर उतनी किफायती नही हैं जितनी मारुति की हैं। यहां हम आपको मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली सस्ती CNG कारों की जानकारी दे रहे हैं।

Maruti Suzuki WagonR CNG (Cheapest CNG Car)
मारुति की वैगन-आर भारतीय फैमिली की पसंदीदा कार है। इसकी खूब बिक्री भी होती है। पेट्रोल के अलावा यह CNG भी उपलब्ध है। CNGमोड पर यह कार 33.74 Km/Kg की माइलेज देती है। कार की कीमत 6.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वैगन-आर में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इस कार में 1.0 L और 1.2 Lलीटर पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Suzuki Celerio CNG (Cheapest CNG Car)
मारुति Celerio का डिजाइन अब काफी अच्छा लगता है। यह पेट्रोल के साथ CNG में भी मौजूद है। CNG मोड पर यह कार 34.43 Km/Kg की माइलेज का वादा करती है। Celerio CNG की कीमत 6.73 लाख रुपये है। इसमें भी बढ़िया स्पेस मिलता है और इसका इंजन भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इस कार में 1.0 L का पेट्रोल इंजन लगा है।

Maruti Suzuki Alto (Cheapest CNG Car)
मारुति Suzuki की ऑल्टो सबसे सस्ती CNG कार है। CNG मोड पर यह कार 31.59द्मद्व/द्मद्द की माइलेज का वादा करती है। Km/Kg की कीमत 5.13 लाख रुपये है। छोटी फैमिली के लिए अच्छी कार है, लेकिन अब यह किफायती कार नही रही है। इसमें 800 ccका पेट्रोल इंजन लगा है। अगर आप अपनी फैमिली के लिए एक किफायती CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन आपकी पसंद बन सकते हैं।