Khabarwala 24 News New Delhi : Bajaj Freedom 125 एक आदमी एक बात सोचकर मोटर साइकिल लेता है की गाडी बहुत ज्यादा माइलेज देगी क्योकि आज कल पेट्रोल काफी ज्यादा महंगा हो गया है। अभी तक ऐसी कोई भी कंपनी नहीं थी जो की स्टाइलिश बाइक भी दे और साथ में जबरदस्त एवेरज भी दे लेकिन बजाज कंपनी ने ये करके दिखाया है। उन्होंने सीएनजी से चलने वाली मोटर साइकिल बजाज फ्रीडम बना दी है जो सबसे ज्यादा माइलेज देती तो चलिए जानते है इस मोटर साइकिल के बारे में विस्तार से…
बजाज फ्रीडम 125 के फीचर्स (Bajaj Freedom 125)
बजाज ने अपनों जो नयी बाइक बाजार में उतारी है वो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है। इसमें 2 किलो का एक सी एन जी टैंक भी दिया गया है। इस मोटर साइकिल में 125 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन है और ये इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है।
100 किलोमीटर का माइलेज (Bajaj Freedom 125)
ये इंजन 9.7 nm और 9.5 ps का पॉवर पैदा करता है। इस गाडी में जो सी एन जी सिलिंडर लगाया गया है वो बिलकुल भी नहीं दिखाई देता। इस गाडी की सबसे बड़ी खासियत है की ये पहली मोटर साइकिल है जो की 100 किलोमीटर का माइलेज देती है।
2 आदमी आराम से बैठ सकते हैं (Bajaj Freedom 125)
इसके साथ इस गाड़ी में बहुत बड़ी सीट मिलती है जिसमें 2 आदमी बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें आपको LED लाइट तो मिलती ही है साथ में ये गाडी दो रंगों में आती है जिसके कारण बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है।
बजाज फ्रीडम 125 की कीमत (Bajaj Freedom 125)
बजाज एक ऐसी कंपनी बन गयी है जिसने Bajaj Freedom 125 गाडी लांच करके कीर्तिमान बनाया है क्योकि इतनी माइलेज कोई भी गाडी नहीं दे सकती। ये गाडी 7 रंग में आती है जो आपको पसंद आये वो आप ले सकते है। इस गाडी में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर टेस्ट किये है।
चलाने में इसेे कोई खतरा नहीं (Bajaj Freedom 125)
ताकि लोग इसलिए ना डर जाए की ये मोटर साइकिल सीएनजी से चलेंगी और कोई चलाने में इसको खतरा तो नहीं। अब बात करे इसकी कीमत की तो कंपनी ने इस गाडी की कीमत 90 हजार रुपये रखी है और ये गाडी सबसे पहले गुजरात और महाराष्ट्र में मिलेंगी। आप वहां किसी भी डीलर पर जाकर इसको बुक करवा सकते है।















