2024 TVS Jupiter New Avatar 22 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा नया जूपिटर स्कूटर, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर्स में से एक

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : 2024 TVS Jupiter New Avatar टीवीएस जूपिटर नए अवतार में आने वाली है। अब ये भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटर्स में से एक है। Jupiter 2024 मॉडल को देश में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने इसके लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। उम्मीद है नए जूपिटर स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इसके हालिया टीजर से पता चलता है कि स्कूटर में सामने की तरफ नए एप्रॉन माउंट LED DRL, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स मिलेंगे।

TVS Jupiter का इंजन (2024 TVS Jupiter New Avatar)

TVS Jupiter 2024 मॉडल में 109.7 सीसी, एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 7.88PS की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है फिलहाल इसके फीचर्स अपडेट के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले अपडेट हुए मॉडल को ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन दिया जा सकता है।

TVS Jupiter की कीमत (2024 TVS Jupiter New Avatar)

जूपिटर का हालिया मॉडल कुल 6 वेरिएंट ऑप्शन्स में आता है, जिसमें शीट मेटल व्हील, बेस, ZX, ZX स्मार्ट कनेक्ट, क्लासिक और ZX डिस्क स्मार्ट कनेक्ट शामिल हैं। इसकी कीमत 73,650 रुपये से शुरू होकर 90,573 रुपये तक जाती है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से है। लॉन्च होने के बाद नए टीवीएस जूपिटर स्कूटर का मुकाबले भारतीय बाजार में होंडा एक्टिव 6जी, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो प्लेजर प्लस एक्स-टेक जैसे स्कूटर्स के साथ होगा।

TVS Jupiter CNG स्कूटर (2024 TVS Jupiter New Avatar)

बता दें टीवीएस भारतीय बाजार के लिए CNG स्कूटर लाने की तैयारी भी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर का कोडनेम U720 दिया गया है। ये जूपिटर का CNG अवतार होगा, इसमें 125 सीसी इंजन और फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दी जाएगी। हालांकि नए स्कूटर में पुराने मॉडल के मुकाबले क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे, इसके बारे में कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है।

spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-