CLOSE AD

Vastu Benefits of Alum बुरी से बुरी नजर में कारगर हैं फिटकरी के ये उपाय, 6 समस्याओं के लिए करें ट्राई

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vastu Benefits of Alum घरों में फिटकरी हम सभी ने देखी होगी, इसे कई सारे उपयोग में लाया जाता है। बारिश के समय में पानी अधिक गंदा होने पर फिटकरी डालने पर सारी गंदगी दूर हो जाती है। आयुर्वेद में भी इसके कई सारे उपयोग बताए गए हैं, जिनका लाभ कई रोगों में मिलता है।

जब पुराने समय में आफ्टर सेविंग लिक्विड नहीं होते थे तब भी फिटकरी को ही इस्तेमाल में लाया जाता था लेकिन वास्तु शास्त्र में इसके कई बेहतरीन उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं। वास्तु दोष को दूर करने में भी फिटकरी कारगर है। आइए जानते हैं फिटकरी के ऐसे 6 मैजिकल टिप्स…

इन उपायों को अपनाएं (Vastu Benefits of Alum)

1. वास्तु दोष के लिए (Vastu Benefits of Alum)

फिटकरी वास्तु दोष को कनेक्ट करती है. ऐसे में यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो इसे दूर करने के लिए आप फिटकरी को कांच की कटोरी में रखकर मुख्य द्वार पर रख सकते हैं।

2. पढाई में फोकस के लिए (Vastu Benefits of Alum)

यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो बच्चों का फोकस बढ़ाने के लिए फिटकरी को स्टडी टेबल पर रख सकते हैं।

3. तरक्की के लिए (Vastu Benefits of Alum)

अपने कार्य को बेहतर करने के लिए इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने वर्कप्लेस के मुख्य द्वार पर लटका दीजिए।

4. अच्छी नींद के लिए (Vastu Benefits of Alum)

यदि आपको नींद अच्छी नहीं आती है तो इसे अपने तकिए के नीचे रखकर सो सकते हैं. इससे आपकी बेहतर नींद आएगी।

5. नई गाड़ी के लिए (Vastu Benefits of Alum)

यदि आपने कोई नई कार ली है तो आप इसे नजर से बचाने के लिए गाड़ी के अंदर रख सकते हैं।

6. नजर से बचाने के लिए (Vastu Benefits of Alum)

आप खुद की या अपने घर की नजर उतारने के लिए थोड़ा सा नमक और राई लेकर सिर से या घर से 7 बार घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में घुमाकर जला दें। ऐसा करने से कितनी भी बुरी नजर हो उतर जाएगी।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News