Khabarwala 24 News Hapur: Bhairo Baba भैरो बाबा क्षत्रिय कांस्यकार ठठेरान मंदिर समिति द्वारा दिल्ली रोड स्थित भैरो मंदिर में भैरो बाबा का जन्मदिन (भैरव अष्ठमी) धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया और छप्पन भोग लगाया गया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भी जमकर झूमे।
धौलाना विधायक धर्मेश तोमर व सीओ सदर स्तुति सिंह ने आरती कर शुभारंभ किया। इसके बाद मयंक गाबा ने तेरे दरबार में बाबा दिवाने हम भी आए हैं, दयानंद प्रजापति ने मेरे सकंट हरण कीजिए, भैरो बाबा करम कीजिए सहित अनेक भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकने को मजबूर हो गए।
भैरव अष्ठमी के अवसर पर रंग बिरंगी लाईटों से जगमर मंदिर प्रांगण छटा बिखेर रहा था। बाबा का भी भव्य श्रृंगार किया गया और छप्पन भोग लगाया गया। इसके साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह रहे मौजूद (Bhairo Baba)
इस मौके पर भोपाल सिंह शिशौदिया, मुकेश कुमार, संजय तोमर, शिव कुमार, राजकुमार, राजीव वर्मा, राम निवास वर्मा, बोबी वर्मा, विनोद वर्मा, अंकित वर्मा, संजीव वर्मा, राजेंद्र वर्मा, अजयय, कृष्ण, मयंक, निक्की, आशीष, सचिन, तरुण, जगदीश प्रसाद, लक्ष्मी नारायण, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
