Thursday, May 1, 2025

Alia Bhatt Birthday अक्षय कुमार की इस फिल्म से शुरू हुआ आलिया भट्ट का करियर, खुद को हर पड़ाव पर किया साबित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Alia Bhatt Birthday आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में ही साबित कर दिया कि वह नेपोटिजम किड होने के बावजूद अपने दम पर दर्शकों का दिल जीत सकती हैं। एक्ट्रेस हर कदम पर अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरी भी उतरती रहीं। बेशक स्टारकिड होने के कारण आलिया को पहली ही फिल्म में करण जौहर का साथ मिल गया और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वह रातों-रात दर्शकों के दिलों पर छा गईं। हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि ये आलिया की पहली फिल्म नहीं थी।

करियर 1999 में ही शुरू हो गया (Alia Bhatt Birthday)

आलिया ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था। हालांकि, यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी। शायद ही किसी ने गौर किा हो, लेकिन इससे पहले आलिया को 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा की फिल्म ‘संघर्ष’ में भी देखा जा चुका है। इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था। उस समय आलिया सिर्फ 6 साल की थीं।

खुद को किया साबित (Alia Bhatt Birthday)

‘संघर्ष’ में अपने छोटे से रोल में आलिया को एक डरी-सहमी सी बच्ची का किरदार निभाना था। बेशक वह उस समय बहुत छोटी थीं, लेकिन उन्होंने उस समय भी स्क्रिप्ट की मांग को समझते हुए अपने इस किरदार को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा। इस फिल्म के बाद आलिया ने सीधे 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा।

अचानक हुई ट्रोल

15 मार्च 1993 को महेश भट्ट के घर जन्मीं आलिया भट्ट शुक्रवार को अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी परिवार से होने के कारण आलिया का रुझान हमेशा ही फिल्मों की ओर रहा। हालांकि, वह सुर्खियों में तब आ गईं जब वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं। यहां उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया और पूरे जोश में आलिया की ओर जवाब आया ‘पृथ्वीराज चौहान’।

एक्ट्रेस के करियर को लगा दिए पंख

आलिया के इस जवाब के बाद पूरा देश उनका मजाक बनाने लगा। उनके आईक्यू पर सवाल उठने लगे। हालांकि, आलिया ने इस ट्रोलिंग से जूझते हुए अपने काम से ऐसा जवाब दिया कि आज हर कोई उनके शानदार अभिनय, कड़ी मेहनत और एक सफल महिला की तारीफ करता है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद आलिया के लिए कई लोगों ने कहा कि उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गंगूबाई काठियाड़ी’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों ने एक्ट्रेस के करियर को पंख लगा दिए?

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!