Khabarwala 24 News New Delhi : Ajay Devgn Reject Karan-Arjun बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी रिलीज फिल्म ‘रेड 2’ से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर अजय की ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है और अजय के करियर की शानदार फिल्मों में शामिल हो गई है। अजय ने इससे पहले अपने 34 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को गुलजार किया है। हालांकि इस दौरान वो कई सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा भी चुके हैं।
इंडियन सिनेमा की पसंदीदा फिल्मों में से एक (Ajay Devgn Reject Karan-Arjun)
अजय देवगन ने जिन शानदार फिल्मों को रिजेक्ट किया है। उनमें शाहरुख खान और सलमान खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है जो तीस साल पहले रिलीज हुई थी और इंडियन सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बन गई। यहां बात हो रही है फिल्म ‘करण अर्जुन’ की। इस फिल्म के जरिए सलमान खान और शाहरुख खान ने पहली बार स्क्रीन शेयर की थी लेकिन फिल्म का ऑफर पहले अजय देवगन को भी मिला था। हालांकि अजय ने फिल्म छोड़ दी थी।
अजय देवगन ने रिजेक्ट की थी ‘करण अर्जुन’ (Ajay Devgn Reject Karan-Arjun)
करण अर्जुन साल 1995 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान और सलमान खान के साथ लीड रोल में काजोल और ममता कुलकर्णी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं। वहीं फिल्म का हिस्सा अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, आसिफ शेख, राखी गुलजार और अर्जुन जैसे मशहूर कलाकार भी थे जबकि डायरेक्टर थे ऋतिक रोशन के एक्टर-डायरेक्टर पिता राकेश रोशन। मेकर्स ने सलमान वाला रोल अजय देवगन को ऑफर किया था। हालांकि अजय को शाहरुख वाले किरदार में दिलचस्पी थी।
पिक्चर की बजट से 7 गुना ज्यादा हुई कमाई (Ajay Devgn Reject Karan-Arjun)
करण अर्जुन को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। वहीं इसके गानों के साथ ही इसके डायलॉग भी काफी पॉपुलर हुए थे। मेकर्स ने इस पिक्चर को 6 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था लेकिन इसने मेकर्स की झोली भर दी थी। वर्ल्डवाइड करण अर्जुन का कलेक्शन बजट से 7 गुना ज्यादा 43.10 करोड़ रुपये हुआ था। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 25.75 करोड़ रुपये बटोर लिए थे और फिल्म ब्लॉकबस्टर निकली। शायद आज भी अजय को इस पिक्चर को ठुकराने का पछतावा होता होगा।