CLOSE AD

wedding card शादी के कार्ड पर चि और सौ क्यों लिखते हैं? शख्स ने बताया असली मतलब, 99 प्रतिशत मर्द होंगे सहमत!

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: wedding card लोग महीनों पहले से अपनी शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। किस दिन, कब, क्या पहनना है? कैसे सजना है, संवरना है। ये सबकुछ डिसाइड कर लेते हैं। शादी का कार्ड भी औरों से बेहतर डिजाइन का हो, उसमें लिखे शब्दों में कोई गलतियां न हो, ये सबकुछ कई बार क्रॉसचेक करते हैं। लेकिन कुछ चीजों को लिखना नहीं भूलते।

wedding card जैसे हिंदुओं की शादी में अक्सर दुल्हन के नाम के सामने सौ। तो लड़कों के नाम के सामने चि. लिखा रहता है। लेकिन इसका मतलब क्या है? ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा, लेकिन एक लड़के ने इसका फनी अंदाज में मतलब समझाया है। उसने जो लिखा है, उसे पढ़ने के बाद आप मुस्कुरा देंगे। संभव तो ये भी है कि 99 प्रतिशत मर्द इस लड़के की बात से सहमत भी होंगे।

वायरल हो रहा वीडियो (wedding card)

wedding card वायरल हो रहे इस वीडियो को विकल्प माल्वी (@original_poster_boy_hindustan) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में विकल्प ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में एक होर्डिंग उठा रखा है, जिसपर लिखा है, शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे चि. और सौ. लिखते हैं। मतलब है पत्नी सौ सुनाएगी, लेकिन पति चि भी नहीं करेगा। विकल्प ने इस होर्डिंग को बीच बाजार में पकड़ रखा है। आसपास से गुजरने वाले लोग पलट-पलटकर देख रहे हैं। एक लड़की तो इसे पढ़कर जमकर हंसने लगती है। वहीं, पत्नी के साथ बाइक पर बैठा शख्स जहां होर्डिंग की बात से सहमति में सिर हिलाता है, वहीं पीछे बैठी बीवी हंसने लगती है।

- Advertisement -

जमकर शेयर किया जा रहा वीडियो (wedding card)

wedding card इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 52 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 1 लाख 35 हजार लोगों ने शेयर किया है। जब हमने विकल्प के प्रोफाइल को देखा तो पाया कि वे अक्सर इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं। किसी में वो शादी के कार्ड में मेन्यू छपवाने की बात करते हैं, तो किसी में खुद के लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की ढूंढते हैं, जिसके साथ वो घर जमाई बनकर रहना चाहते हैं। विकल्प के इस वीडियो पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में पूछा है कि क्या मैंने सही कहा?

सौ.और चि. का क्या है मतलब? (wedding card)

wedding card इससे पहले की हम वीडियो में आ रहे कमेंट्स की बात करें, उससे पहले आइए हम आपको बताते हैं चि. और सौ. का असली मतलब। दरअसल, चि. का मतलब होता है चिरंजीवी, जो लड़कों के आगे लिखा जाता है, जबकि दुल्हन के आगे सौ. लिखा होता है, जिसका अर्थ है सौभाग्यवती।

- Advertisement -

wedding card यानी दुल्हन जब दूल्हें के साथ अपने ससुराल जाए तो वो सौभाग्य लेकर जाए, जिससे इन दोनों की जिंदगी अच्छे से गुजरे। अब बात करते हैं वीडियो पर आ रहे कमेंट्स की। योगेंद्र नाम के शख्स ने चि. का कुछ और ही मतलब बता दिया। उन्होंने लिखा है कि चि का मतलब पति चिल्लर है और पत्नी 100 का नोट। वहीं, कविरन नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि जबरदस्त, इतने दिमाग से तो मैंने कभी सोचा ही नहीं था, जबकि हकीकत है ये।

- Advertisement -
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-