CLOSE AD

Viral Video सावन 2025: रावण के गेटअप में कांवड़िया, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका, जानें क्या है कहानी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सावन का महीना (11 जुलाई से 9 अगस्त 2025) भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान कांवड़ यात्रा में लाखों शिव भक्त हरिद्वार, गोमुख, या सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं। इस साल एक अनोखा कांवड़िया चर्चा में है, जिसने रावण का गेटअप अपनाकर सबको हैरान कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भक्ति और रचनात्मकता के इस संगम की तारीफ कर रहे हैं।

वायरल वीडियो: रावण के रूप में कांवड़िया (Viral Video)

इंस्टाग्राम अकाउंट flirting.lines पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स रावण के भव्य गेटअप में कांवड़ लेकर चलता दिखाई दे रहा है। सिर पर मुकुट, सुनहरी पोशाक, और रावण जैसी गर्जन के साथ यह कांवड़िया हरिद्वार से दिल्ली के बुराड़ी तक पैदल जा रहा है। आसपास के लोग इसे देखकर हैरान हैं और कह रहे हैं, “लगता है रावण अपने पापों का पश्चाताप करने जा रहा है!” X पर यूजर्स ने इसे भक्ति का अनोखा अंदाज बताया। एक ने लिखा, “शिवजी का सबसे बड़ा भक्त! हर हर महादेव!” जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, “ये रावण नहीं, यमराज लग रहे हैं!” यह वीडियो हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।

&nbsp

;

रावण और कांवड़ यात्रा का पौराणिक कनेक्शन (Viral Video)

पौराणिक कथाओं के अनुसार, लंकापति रावण भगवान शिव का परम भक्त था। समुद्र मंथन के दौरान जब हलाहल विष से शिव का कंठ नीला पड़ा, तो रावण ने गंगाजल से उनका जलाभिषेक किया। कई मान्यताओं में इसे कांवड़ यात्रा की शुरुआत माना जाता है। इस कांवड़िया ने रावण के गेटअप के जरिए इसी भक्ति को दर्शाया है। मूलचंद त्यागी, जो इस गेटअप में हैं, ने कहा, “रावण को लोग अधर्म का प्रतीक मानते हैं, लेकिन वह शिव का महान भक्त था। मैं उनकी भक्ति से प्रेरित हूं और लोगों को नई दृष्टि देना चाहता हूं।”

कांवड़ यात्रा का महत्व (Viral Video)

कांवड़ यात्रा सावन मास में भगवान शिव की आराधना का प्रमुख हिस्सा है। भक्त गंगा, यमुना, या अन्य पवित्र नदियों से जल भरकर कांवड़ में लाते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं। यह यात्रा तपस्या, सेवा, और समर्पण का प्रतीक है। मान्यता है कि इससे भक्तों के दुख दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस साल मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ और भगवा रंग की रौनक देखने लायक है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News