CLOSE AD

Viral Video: 70 साल की उम्र में ‘शेरदिल दादी’ ने पकड़ा 8 फीट का सांप, पकड़कर गले में टांगा, डेरिंग देख उड़े होश

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Viral Video: पुणे के कासर आंबोली गांव की 70 साल की शकुंतला सुतार इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनका एक वीडियो जमकर viral हो रहा है, जिसमें वे बिना डरे एक 8 फीट लंबे रैट स्नेक को अपने हाथों से पकड़कर गले में डालती नजर आ रही हैं। यह video देखकर लोग हैरान हैं और उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। जहां लोग सांप का नाम सुनते ही डर से कांपने लगते हैं, वहीं शकुंतला दादी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पूरा देश उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहा है।

70 साल की दादी ने पकड़ा सांप (Snake Catching Grandmother Pune)

यह घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले की है, जहां शकुंतला सुतार अपने परिवार के साथ रहती हैं। एक दिन उनके घर में एक रैट स्नेक (जिसे हिंदी में धामन कहते हैं) घुस आया। आमतौर पर लोग सांप देखकर शोर मचाते हैं या डर जाते हैं, लेकिन शकुंतला दादी ने न तो घबराहट दिखाई और न ही किसी को मदद के लिए बुलाया। उन्होंने शांत दिमाग से सांप को पकड़ा और उसे अपने गले में डाल लिया। इस पूरे incident का video अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग उनकी हिम्मत और जागरूकता फैलाने के तरीके से impress हो रहे हैं।

सांपों के प्रति जागरूकता का संदेश (Rat Snake Awareness)

शकुंतला सुतार का कहना है कि रैट स्नेक जहरीला नहीं होता। यह सांप खेतों में चूहे और कीड़े खाकर किसानों की मदद करता है। लेकिन अंधविश्वास और डर की वजह से लोग इसे मार देते हैं, जो बिल्कुल गलत है। उनका यह साहसिक कदम महज एक stunt नहीं था, बल्कि एक social message था कि हर सांप खतरनाक नहीं होता। डरने की बजाय हमें सांपों के बारे में समझ बढ़ाने की जरूरत है।

सोशल मीडिया पर वायरल दादी का वीडियो (Viral Grandmother Snake Video)

Video के viral होते ही सोशल मीडिया पर शकुंतला दादी की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। किसी ने उन्हें ‘रियल लाइफ नागिन’ का खिताब दिया, तो किसी ने लिखा, ’70 साल की उम्र में ऐसा जज्बा हर किसी में नहीं होता।’ एक user ने मजाक में कहा, ‘भारत में लोग सांप के काटने से कम, डर और अंधविश्वास से ज्यादा मरते हैं।’ शकुंतला दादी का यह effort न सिर्फ लोगों को inspire कर रहा है, बल्कि सांपों के प्रति गलत धारणाओं को तोड़ने में भी मदद कर रहा है।

हिम्मत की मिसाल हैं शकुंतला दादी (Shakuntala Sutar Viral Snake Video)

शकुंतला सुतार इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि हिम्मत और जज्बा उम्र का मोहताज नहीं होता। उनका यह video न केवल entertainment का साधन बन रहा है, बल्कि समाज में एक positive change लाने का काम भी कर रहा है। लोग उनके courage और awareness campaign की तारीफ कर रहे हैं। शकुंतला दादी ने साबित कर दिया कि सही जानकारी और आत्मविश्वास के साथ कोई भी चुनौती आसान हो सकती है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News