CLOSE AD

Viral Video: नवी मुंबई में चलती मर्सिडीज पर लड़की ने खड़े होकर किया’Aura Farming’ डांस, देखें वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Viral Video: नवी मुंबई के खारघर इलाके में एक इंफ्लुएंसर, नजमीन सुल्दे, का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वायरल वीडियो में नजमीन एक चलती मर्सिडीज-बेंज के बोनट पर खड़े होकर ‘Aura Farming’ डांस करती दिख रही हैं। यह स्टंट Instagram reel के लिए शूट किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर fame पाने की चाहत ने नजमीन को मुश्किल में डाल दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद जनता और ट्रैफिक पुलिस ने इसकी कड़ी आलोचना की है।

क्या है वायरल वीडियो (Viral Video)?

वीडियो में नजमीन चलती कार की छत पर खड़े होकर डांस कर रही हैं। यह खतरनाक स्टंट सिर्फ कुछ सेकंड की reel के लिए किया गया, लेकिन इसने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे ‘खतरनाक’ और ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे स्टंट से जान का जोखिम क्यों लेना?” वहीं, दूसरे ने तंज कसा, “Aura तो गया तेल लेने, फार्मिंग का क्या हुआ?”

चलती कार पर डांस (Aura farming dance video)

यह डांस फॉर्म 11 वर्षीय इंडोनेशियाई लड़के रैयान अर्खान द्वारा पॉपुलर हुआ, जिसने पूरी दुनिया को अपनी स्टाइल से झूमने पर मजबूर कर दिया, लेकिन नवी मुंबई में नजमीन द्वारा इस डांस को कार की बोनट पर करते देखकर सोशल मीडिया पर तो सनसनी मच गई, लेकिन पुलिस ने इसे लापरवाही और कानून तोड़ने वाला स्टंट करार दिया.

जनता का गुस्सा और सोशल मीडिया पर बहस (Viral Video)

वीडियो के वायरल होने के बाद Twitter और Instagram पर लोगों ने नजमीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा, “क्या लाइक्स और व्यूज के लिए जिंदगी दांव पर लगानी चाहिए?” इस घटना ने influencer culture पर सवाल उठाए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या डिजिटल फेम की भूख इतनी बढ़ गई है कि लोग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं?

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती (Viral Video)

नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और नजमीन सुल्दे के खिलाफ Motor Vehicle Act के तहत केस दर्ज हो सकता है। वीडियो की authenticity की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इंफ्लुएंसर कल्चर पर सवाल

यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और बिना सोचे-समझे स्टंट करने की प्रवृत्ति को उजागर करती है। क्या कुछ सेकंड की प्रसिद्धि के लिए ऐसे जोखिम उठाना जायज है? यह सवाल अब समाज और प्रशासन दोनों के सामने है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News