CLOSE AD

Viral Video: इंटरनेट पर छाए मॉर्डन पंडित जी, दूल्हा-दुल्हन के रोमांस में डाला ट्विस्ट, लोग बोले- इन्हीं से करवाएंगे शादी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। कभी अनोखा डांस, तो कभी दूल्हा-दुल्हन की मस्ती भरी हरकतें लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इस बार इंटरनेट पर एक “मॉर्डन पंडित जी” का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडित जी ने कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। आइए जानते हैं क्या है इस viral video की पूरी कहानी।

रोमांटिक मोमेंट में पंडित जी की एंट्री (Viral Video)

वीडियो में जयमाला के बाद का एक romantic moment दिखाया गया है। दूल्हा अपनी दुल्हन के लिए घुटनों पर बैठता है और उसका हाथ पकड़कर kiss करने लगता है। शादी में मौजूद मेहमान इस प्यारे पल को देखकर खुश हो रहे थे। लेकिन तभी पीछे खड़े पंडित जी को ये कुछ ठीक नहीं लगा। फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।

पंडित जी ने दिखाया अनोखा अंदाज (Viral Video)

पंडित जी ने तुरंत आगे बढ़कर दूल्हा-दुल्हन के बीच आ गए। उन्होंने दोनों के हाथ अलग किए और दुल्हन को सिखाया कि दूल्हे का हाथ कैसे पकड़ना है। इसके बाद पंडित जी ने इशारे से दुल्हन को दूल्हे के हाथ पर kiss करने को कहा। दुल्हन ने वैसा ही किया। इस मजेदार gesture से दूल्हा-दुल्हन के चेहरों पर मुस्कान छा गई, और मेहमान भी हंसने लगे। पंडित जी का ये modern approach देखकर हर कोई impressed हो गया।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (Viral Video)

इस मजेदार वीडियो को Instagram पर moody_girll5 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। कैप्शन में लिखा गया, “हमें ऐसे मॉर्डन पंडित जी चाहिए।” वीडियो को अब तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा views मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और ढेर सारे comments कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पंडित जी पहले चेक कर रहे हैं कि दोनों का interest है या नहीं।” दूसरे ने मजाक में कहा, “हिसाब बराबर करना जरूरी है।” एक और यूजर ने लिखा, “इनका नंबर दो, मैं भी अपनी शादी इन्हीं से करवाऊंगा।”

क्यों खास है ये वीडियो?

ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इसमें tradition और modernity का शानदार तालमेल दिखता है। पंडित जी का fun और friendly अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News